आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा पहुंचे नीलोखेड़ी
BREAKING

आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा पहुंचे नीलोखेड़ी

Aam Aadmi Party

Aam Aadmi Party

नीलोखेड़ी के सग्गा गांव में बारिश में मकान गिरने से हुई दंपती की मौत पर शोक किया प्रकट

पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेंगे : अनुराग ढांडा 

अनुराग ढांडा ने दिया पीड़ित परिवार को घर वापस बनवाने का आश्वासन

अभी तक सरकार का कोई प्रतिनिधि परिवार से मिलने नहीं आया : अनुराग ढांडा

दिल्ली और चंडीगढ़ के दौरे छोड़ जनता के बीच आएं सीएम खट्टर: अनुराग ढांडा

सरकार परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे: अनुराग ढांडा

नीलोखेड़ी/ करनाल, 11 जुलाई: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मंगलवार को नीलोखेड़ी के सग्गा गांव में पहुंचे। वहां उन्होंने बारिश में मकान गिरने से हुई दंपती की मौत पर शोक किया प्रकट किया और प्रशासन की बेरुखी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक परिवार ने प्राकृतिक आपदा के कारण अपनी जान गवां दी, लेकिन प्रशासन और सरकार ने अभी तक परिवार की कोई सुध नहीं ली है। ये बड़े शर्म की बात है। प्रदेश के मुखिया को आज जनता के बीच होना चाहिए था। लेकिन वे चंडीगढ़ और दिल्ली के दौरे कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने मानसून सीजन को लेकर कोई भी तैयारी नहीं की। प्रदेश की जनता को भी उनके हाल पर छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण मकान की छत गिर गई। इस कारण नीचे मकान में सो रहा दंपती दब गया और मौत हो गई। वहीं, चार बच्चों की जान बच गई। उन्होंने कहा की अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि परिवार से मिलने नहीं आया है। आम आदमी पार्टी परिवार की हर संभव मदद करेगी और घर के पुनर्निर्माण में सहयोग करेगी। वहीं उन्होंने खट्टर सरकार से परिवार की आर्थिक मदद और एक सरकारी नौकरी देने की अपील की। साथ उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया। कि इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पूरी तरह परिवार के साथ खड़ी है। इस मौके पर जिला प्रधान बलविंदर सिंह, अमनदीप जुंडला, डॉ. अनिल रंगा, करण सिंह धनखड़, सुभाष कौशिक, डॉ. परमेल, संदीप मलिक और अमरीक सिंह मौजूद रहे।

यह पढ़ें:

Panchkula : निगम की डाली स्टॉर्म पाइपलाइन मकान के बाहर ढेर, 10 फुट चौड़े गड्ढे में हुई तब्दील, हर्बल पार्क का 65 फीसद हिस्सा घग्गर नदी में बहा, विस स्पीकर ने लिया जायजा, डीसी पूरा दिन रहीं दौरे पर, प्रशासन के राहत का

सड़क पर नाव से चल रहे गृह मंत्री अनिल विज; अंबाला के ये हालात 'हायो रब्बा', अलर्ट जारी, स्कूलों में इस तारीख तक छुट्टियां

PM मोदी से मिले CM मनोहर लाल; हरियाणा में बाढ़ आपदा की स्थिति पर रिपोर्ट दी, लोकसभा चुनाव की तैयारी पर हुई गहरी चर्चा