नूंह हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा के खट्टर सरकार से सवाल
Nuh Violence
क्या हरियाणा को धार्मिक दंगों में झोंकने की साजिश रची गई: अनुराग ढांडा
प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, इस्तीफा दें सीएम खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज : अनुराग ढांडा
नूंह हिंसा में खट्टर सरकार की भूमिका संदेह के घेरे में : अनुराग ढांडा
इंटेलिजेंस इनपुट के बावजूद बरती गई ढील साजिश की तरफ इशारा: अनुराग ढांडा
इंटेलिजेंस इनपुट के बावजूद सरकार ने नूंह एसपी की छुट्टी मंजूर क्यों की: अनुराग ढांडा
इनपुट होने के बावजूद जिले के सैकड़ों पुलिस कर्मियों को जिले से बाहर वीआईपी ड्यूटी पर भेजा गया: अनुराग ढांडा
मृतक पुलिस जवानों के परिवार को 1 करोड़ की सम्मान राशि दे सरकार: अनुराग ढांडा
चंडीगढ़, 2 अगस्त: Nuh Violence: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बुधवार को नूंह हिंसा को लेकर खट्टर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि नूंह की घटना से क्या पूरे हरियाणा को धार्मिक दंगों में झोंकने की साजिश रची गई? उन्होंने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग सीधे साधे और सरल स्वभाव के हैं। आपस में मिल जुलकर सौहार्द से रहते हैं, कोई धार्मिक हिंसा का पुराना इतिहास भी नहीं है। इसके बावजूद नूंह और प्रदेश के कई इलाकों में हुआ घटनाक्रम किसी साजिश का इशारा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में खट्टर सरकार की भूमिका संदेहास्पद है। पहले से ही इंटेलिजेंस इनपुट होने के बावजूद नूंह पुलिस के कर्मचारी वीआईपी ड्यूटी के बहाने दूसरे जिलों में भेजे गए। इसके साथ नूंह एसपी भी छुट्टी पर थे। पहले से ही इंटेलिजेंस इनपुट होने के बावजूद सरकार अमन और शांति कायम रखने में विफल रही। इस पूरी घटना में सरकार की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
उन्होंने कहा कि जो भी जान-माल का नुकसान हुआ, इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज की है। प्रदेश में विफल कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज से इस्तीफे की मांग करती है। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश में शांतिव्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। वहीं उन्होंने इस घटना के कारण अपनी जान गंवाने वाले ड्यूटी पर तैनात जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने मांग की।
यह पढ़ें:
लैंडस्लाइड से चक्की मोड़ के पास सड़क हो गई खत्म
आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की हरियाणा में शांति और भाईचारा बढ़ाने की अपील