Himachal : शहरी स्थानीय निकायों के वरिष्ठ माध्यमिक सैक्शन को-एजुकेशनल बनाए जाएंगे: मुख्यमंत्री
- By Krishna --
- Friday, 18 Apr, 2025

Senior secondary sections of urban local bodies will be made co-educational: Chief Minister
Senior secondary sections of urban local bodies will be made co-educational: Chief Minister: शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश के शहरी स्थानीय निकायों के क्षेत्र में राजकीय पाठशालाओं के वरिष्ठ माध्यमिक सैक्शन्स को को-एजुकेशनल बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां शिक्षा विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे स्कूलों का युक्तिकरण करेगी जहां विद्यार्थियों का नामांकन कम है और नजदीक ही समान स्तर का अन्य स्कूल कार्यशील है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, शिक्षा सचिव राकेश कंवर और शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें ...
Himachal : एसजेवीएनएल ने मुख्यमंत्री को अंतरिम लाभांश का चैक भेंट किया
ये भी पढ़ें ...