वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर

वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री बने प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रमापति शास्त्री को अठारहवीं विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होने तक प्रोटेम स्पीकर (अस्थाई अध्यक्ष) नियुक्त किया है। योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे रमापति शास्त्री अठारहवीं विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक हैं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नवनिर्वाचित विधायकों को सदन में शपथ दिलाने के लिए अठारहवीं विधानसभा के पांच अन्य वरिष्ठ सदस्यों- सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय को भी नामित किया है। कार्यवाहक अध्यक्ष और इन पांच सदस्यों को राज्यपाल 26 मार्च को सुबह 11 बजे राजभवन में शपथ दिलाएंगी। वहीं, नवनिर्वाचित विधायकों को 28 व 29 मार्च को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 30 मार्च को अध्यक्ष का निर्वाचन हो सकता है।

नवगठित विधानसभा जब तक अपने नए अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं कर लेती है, तब तक विधानसभा अध्यक्ष के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए संविधान में निर्धारित व्यवस्था के तहत राज्यपाल की ओर से प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाती है। वहीं नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन में स्थान ग्रहण करने से पहले राज्यपाल या उनके द्वारा नियुक्त व्यक्ति के समक्ष शपथ लेना जरूरी होता है।

रमापति शास्त्री गोंडा की मनकापुर सीट से अठारहवीं विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं। वह पहली बार वर्ष 1974 में छठवीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। इस लिहाज से वह विधानसभा के वरिष्ठतम सदस्य हैं। वह सातवीं, दसवीं, ग्यारहवीं, बारहवीं, चौदहवीं और सत्रहवीं विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं। वह कल्याण सिंह सरकार में समाज कल्याण और राजस्व मंत्री रहे। मायावती-कल्याण सिंह सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का ओहदा मिला।

शाहजहांपुर सीट से लगातार नौवीं बार जीतकर आये सुरेश खन्ना योगी सरकार में वित्त, चिकित्सा शिक्षा और संसदीय कार्यमंत्री रहे। सिद्धार्थनगर की बांसी सीट से चुनाव जीतने वाले जय प्रताप सिंह योगी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे और आठवीं बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। हरदोई की बालामऊ सीट से जीत कर आये रामपाल वर्मा आठवीं बार विधायक बने हैं।

सोलहवीं विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके माता प्रसाद पांडेय सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से जीतकर आए हैं और सातवीं बार विधायक चुने गए हैं। गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से विधायक चुने गए फतेह बहादुर सिंह को भी सातवीं बार विधानसभा के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है। वह सत्रहवीं विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं। 

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 12 राज्यों के मुख्यमंत्री : योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में न्योता तो सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजा गया है, लेकिन 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने आने की सहमति दे दी है। इसके साथ ही कई पीठों के शंकराचार्य, अयोध्या, मथुरा, काशी के साधु-संत और देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों को बुलाया गया है। कई केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे।