वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन फुटेला का निधन; दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट पर होगा अंतिम संस्कार
Senior journalist Jagmohan Phutela Passed Away
Senior journalist Jagmohan Phutela Passed Away: देश के बड़े और प्रमुख मीडिया संस्थानों में अहम पदों पर काम कर चुके वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन फुटेला का निधन हो गया है। आज मंगलवार को जगमोहन फुटेला ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। फुटेला लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
जगमोहन फुटेला के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ मीडिया जगत और उनके तमाम जानने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी गहरा दुःख व्यक्त कर रहे हैं। दैनिक अर्थ प्रकाश संस्थान भी जगमोहन फुटेला के निधन पर दुःख व्यक्त करता था। फुटेला का यूं जाना मीडिया जगत के लिए बड़ी क्षति है। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड शमशान घाट पर होगा।
बतादें कि, फुटेला अपने बेबाक अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते रहे हैं। वह अपनी बात भी बड़ी बेबाकी के साथ रखते थे। जगमोहन फुटेला ने पत्रकारिता का सफर डटकर और बेहद निष्ठा और कर्मठता के साथ तय किया। फुटेला के बेटे और बहू दोनों एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज हैं। जगमोहन फुटेला की बहू चेतना सिंह दिल्ली की साकेत कोर्ट(साउथ ईस्ट) में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त हैं।