Senior journalist
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

नहीं रहे सीनियर पत्रकार हरजीत सिंह जग्गी

50000

Senior journalist Harjeet Singh Jaggi is no more

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़। सीनियर पत्रकार हरजीत सिंह जग्गी का शनिवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वह अपने घर में ही किसी काम में व्यस्त थे कि अचानक ही उन्हे दिल का दौरा पड़ा, तभी परिजन उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। 


बता दें कि पत्रकार जगत में हरजीत सिंह जग्गी का अच्छा खासा नाम रहा है। पत्रकारिता में प्रवीण हरजीत सिंह जग्गी ने व्यवसायिक कार्यों के साथ कभी समझौता नहीं किया। इस खबर से पत्रकार जगत स्तब्ध है। हरजीत सिंह जग्गी ने दैनिक ट्रिब्यून समाचार पत्र में लंबे समय तक सेवाएं दी। फिर दैनिक अर्थ प्रकाश के साथ वे अब तक जुड़े रहे। उनके अकास्मिक निधन से पत्रकार जगत को हुई क्षति की भरपाई नहीं हो पाएगी। 



Loading...