Senior Congress leader Mallikarjun Kharge trapped in National Herald case investigation

नेशनल हेराल्ड केस की जांच में फंसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, देखें कैसे हुई पूछताछ

Mallikarjun-Khadge

Senior Congress leader Mallikarjun Kharge trapped in National Herald case investigation

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े नेशनल हेराल्ड केस में फंसते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को खडग़े से पूछताछ की है। उन्हें ईडी ने समन जारी कर आज इस मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। नेशनल हेराल्ड केस की जांच सुब्रमण्यन स्वामी की शिकायत पर शुरू की गई थी। उन्होंने 2012 में अदालत में अर्जी दायर कर कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया था कि उन्होंने यंग इंडिया लिमिटेड कंपनी के तहत एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया था।
    
उनका दावा था कि यंग इंडिया लिमिटेड ने गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है। दरअसल एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी ही नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाश करती रही है। इस कंपनी की स्थापना देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1937 में की थी। उन्होंने अपने साथ 5,000 अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को भी इसमें शामिल किया था। यह अखबार कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र रहा है। 2008 में 90 करोड़ रुपये के कर्ज के चलते इस अखबार को बंद करना पड़ा था। 

सुब्रमण्यन स्वामी ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा, पत्रकार सुमन दुबे और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा पर आरोपलगाए थे। उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए गलत तरीके से इसका अधिग्रहण किया गया है और कांग्रेस नेताओं ने 2,000 करोड़ रुपये तक की संपत्ति हथिया ली। इस मामले की जांच 2014 में ईडी की ओर से शुरू की गई थी। कांग्रेस इस मामले को लेकर कहती रही है कि यंग इंडिया लिमिटेड का मकसद प्रॉफिट कमाना नहीं है बल्कि इसका गठन चैरिटी के लिए किया गया है।