देश के बुजुर्गों को अब नहीं देना होगा Income Tax; केंद्र सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान? तेजी से वायरल हो रहे मैसेज का क्या सच?
Senior Citizens Above 75 Age Not Have To Pay Income Tax PIB Fact Check
Senior Citizens Income Tax: इंटरनेट की दुनिया में आएदिन बहुत कुछ देखने को मिलता है। कुछ सही भी होता है तो कुछ फर्जी। इसलिए यह जरूरी है कि, इंटरनेट की चीजों पर आंख और दिमाग बंद करके भरोसा न किया जाए। पहले जांच-पड़ताल कर ली जाए और फिर ही आगे बढ़ा जाए। लेकिन प्राया लोग ऐसा कम ही करते हैं और फिर बाद उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
जैसे इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज केंद्र सरकार का बताया गया है और इसमें दावा किया जा रहा है कि अब देश में 75 साल से ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्गों (सीनियर सिटिजन्स) को टैक्स (Income Tax) नहीं भरना होगा। बताया गया है कि चूंकि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं, इसलिए 75 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी बुजुर्गों को अब टैक्स नहीं देना होगा।
वायरल मैसेज में केंद्र सरकार के हवाले से क्या कहा गया?
सामने आए इस मैसेज में हेडिंग दी गई है- ''केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान- इन लोगों को नहीं देना होगा टैक्स। आगे लिखा गया- भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश के 75 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अब अपनी आय पर टैक्स नहीं देना होगा। इसमें कहा गया- भारत में पेंशन और अन्य तरीकों से होने वाली आय पर जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अपनी आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा और उन्हें आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करना होगा, वरिष्ठ नागरिकों को इसमें छूट दी गई है।''
मैसेज पर PIB का Fact Check
इस मैसेज को लेकर केंद्र सरकार सतर्क हुई है और इसके बाद लोगों को PIB Fact Check के माध्यम से सही जानकारी दी गई है। पीआईबी फैक्ट चेक ने यह साफ किया है कि वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा पूरी तरह से फेक है। यानी कि 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को टैक्स नहीं देना होगा, ऐसा कोई भी फैसला सरकार ने नहीं किया है।
इस मैसेज को पोस्ट करते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने लिखा- ''सोशल मीडिया पर एक मैसेज प्रसारित हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर देश में 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अब टैक्स नहीं देना होगा। यह मैसेज फेक है। सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है और न ही ऐलान किया है।
PIB ने आगे कहा, ''केवल पेंशन और ब्याज आय वाले 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ITR दाखिल करने से छूट दी गई है (धारा 194P के अनुसार)। वहीं अगर टैक्स बनता है तो आय और पात्र कटौतियों की गणना करने के बाद निर्दिष्ट बैंक द्वारा काटा जाता है।
वायरल हो रहा मैसेज
A message circulating on social media claims that as India commemorates 75 years of its Independence, senior citizens above 75 years of age will no longer have to pay taxes.#PIBFactCheck
✔️This message is #fake pic.twitter.com/kFVbGje5FB
क्या है PIB फैक्ट चेक?
PIB का पूरा नाम Press Information Bureau है. PIB केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स के बारे में पल-पल जानकारी देता है. इसके अलावा PIB Fact Check का काम यह है कि वह केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स से जुड़ी गलत खबरों को उजागर करता है. उनसे सावधान करता है.
इसलिए सरकार से जुड़ी कोई खबर सच है या झूठ है, यह जानने के लिए PIB Fact Check की मदद ली जा सकती है। कोई भी PIB Fact Check को संदेहात्मक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या URL वॉट्सऐप नंबर 918799711259 पर भेज सकता है या फिर pibfactcheck@gmail.com पर मेल कर सकता है।
यह पढ़ें...
500 के नोट पर स्टार का चिन्ह है तो नहीं चलेगा; PIB और RBI ने क्या कहा? यहां जान लीजिए