Senior Citizen Ratna Award Ceremony: अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा किया गया वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारेाह का आयोजन
Senior Citizen Ratna Award Ceremony: अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा किया गया वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान सम
बुजुर्ग होते है परिवार और समाज के सबसे बड़े मार्गदर्शक- आशीष मित्तल
यमुनानगर, 21 अगस्त (आर. के. जैन): अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जगाधरी विधानसभा की श्री रामलीला भवन में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में श्री मारवाड़ी सोसाइटी के प्रधान व समाजसेवी प्रेमचंद मित्तल ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोनीत पार्षद जगदीश विद्यार्थी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल रहे। मुख्य अतिथि प्रेमचंद मित्तल ने सम्बोधित करते हुए सभा द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में की गई इस पहल का स्वागत करते हुए खुशी जताई तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने का आह्वान किया। जगदीश विद्यार्थी ने भी अपने सम्बोधन में समाज के वृद्धजनों को समाज की छत्रछाया बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलने के साथ-साथ आपसी एकजुटता की भावना का संचार होता है। प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भारत में 70 वर्ष आयु के वरिष्ठ नागरिक चिकित्सा बीमा के लिए पात्र नहीं समझे जाते जबकि इस अवस्था में वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता होती है। प्रदेश सचिव पंकज मित्तल ने प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की इस सोच को सरहानीय कदम बताया और कहा कि पूरे हरियाणा में इस आयोजन को हमेशा याद रखा जाएगा। जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल ने कहा कि वरिष्ठ बुजुर्ग परिवार के सबसे बड़े सदस्य होने के साथ परिवार और समाज के सबसे मार्गदर्शक होते हैं। बुजुर्गों के होने से परिवार के सदस्यों को सुरक्षा के साथ-साथ अपनी परेशानियों को आसानी से पार करने की ताकत मिलती है। घर के वरिष्ठ बुजुर्ग सदस्य हमारी संस्कृति के अनुसार परिवारिक कार्यक्रम, वैवाहिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम किस प्रकार किये जाते हैं अपने परिवार को और समाज को बतलाते हैं। जिस घर में बुजुर्ग हैं उस घर में खानपान का संतुलन बना रहता है उस परिवार में नशे का इस्तेमाल भी कम होता है। इस दौरान सभा द्वारा अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनकी दीर्घायु की कामना की गई। अंत में अतिथियों को शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकांत मंगला, महासचिव विनोद जिंदल, महासचिव सतपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल, संयोजक आर. के. जैन, अग्रवाल युवा मंच जगाधरी के प्रधान राजेंद्र गोयल, रमेश गोयल, नरेश मित्तल, प्रवीण मित्तल, विनीत अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, ललित मित्तल, केशव मित्तल, महिला जिला अध्यक्ष रक्षा मित्तल, इंदु गुप्ता, सुषमा जैन प्राची गुप्ता, संतोष मित्तल आदि उपस्थित रहे।