सीनियर सिटीजन फोरम ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

Senior Citizen Forum Celebrated Foundation Day with great Pomp
फ़रीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Senior Citizen Forum Celebrated Foundation Day with great Pomp: सीनियर सिटीजंस फोरम (रजि०) द प्राणायाम, सेक्टर 82-85, ग्रेटर फरीदाबाद ने 13 अप्रैल को 11वां स्थापना दिवस मनसक्रति स्कूल के सभागार में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एस के दत्त थे जबकि गणमान्य अतिथियों में श्रीमती पूजा आहूजा, प्रधानाचार्या, मनसक्रति स्कूल; कर्नल जी एस तोमर(सेवानिवृत्त); मेजर डा०अशोक पंजाबी (सेवानिवृत्त); शहर की मशहूर संगीतज्ञ श्रीमती अंजू मुंजाल, चांदना कपूर व अभिलाष ग्रोवर; फिल्म निर्माता/निर्देशक, सिने मेहता, श्री चन्दन मेहता एवं स्वनया इमेजिंग के डा०निमेष वर्मा उपस्थित रहे। फोरम के अध्यक्ष कैप्टन नाहर ने मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य अतिथियों व उपस्थित समुदाय का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में फोरम की स्थापना से अब तक दिवंगत सदस्यों को सामूहिक गीत द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर फोरम ने अपने नये सदस्यों का हार्दिक स्वागत किया और 8 सदस्यों का जन्मदिन मनाया। साथ ही फोरम ने अपने 16 सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित किया जिन्होंने अपने जीवन के 75/80 बसंत देख लिए।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कैप्टन नाहर ने जिस उत्साह से देश की सेवा की, उसी उत्साह से फोरम के कार्यकलापों को अंजाम दे रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत न केवल अतिथि गायकों ने अपितु फोरम के अनेक सदस्यों ने एक से बढ़कर एक मधुर गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। फोरम ने मुख्य अतिथि, गणमान्य अतिथियों व आमंत्रित गायकों को उपहार स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सम्पूर्ण कार्यकारिणी सदस्यों विशेष रूप से अरविन्द शर्मा, महासचिव, मेघराज गर्ग, उपाध्यक्ष, जे के रत्रा, वित्त सचिव का योगदान सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में, फोरम के उपाध्यक्ष मेघराज गर्ग ने सभी उपस्थित जनों को दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया और उनकी उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया।