बरेली: फ्लैट पर कब्जे के विवाद में मारी गई थी सोबती के सीनियर अकाउंटेंट को गोली
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

बरेली: फ्लैट पर कब्जे के विवाद में मारी गई थी सोबती के सीनियर अकाउंटेंट को गोली

बरेली: फ्लैट पर कब्जे के विवाद में मारी गई थी सोबती के सीनियर अकाउंटेंट को गोली

बरेली: फ्लैट पर कब्जे के विवाद में मारी गई थी सोबती के सीनियर अकाउंटेंट को गोली

बरेली ।  सोबती बिल्डर्स के सीनियर अकाउंटेंट को गोली मारने वाला आरोपित प्रीत सिंह अकेला नहीं था। वह अपने साथी के साथ कार से था। तय योजना के तहत ही उसने राजीव को रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पास बुलाया, वहां उसकी गाड़ी में लिफ्ट ली। इस दौरान उसका दूसरा साथी राजीव की कार को फाॅॅलो करता रहा। राजीव की गाड़ी रुकते ही प्रीत की गाड़ी रुकी और वारदात को अंजाम देते ही आरोपित कार से भाग निकला। लिहाजा, विवेचना में पुलिस घटना में प्रीत का साथ देने वाले युवक को भी मुलजिम बनाएगी। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

सोबती बिल्डर्स के सीनियर अकाउंटेंट राजीव सिंह को शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे सौ फुटा रोड पर गोली मार दी गई थी। पूछताछ में राजीव ने बताया था कि बारादरी के शाहदाना निवासी प्रीत सिंह ने उसे गोली मारी है। पुलिस जांच में रविवार को सामने आया है कि प्रीत ने राजीव के जरिए अपने एक दोस्त का फ्लैट बुक कराया था। दोस्त ने फ्लैट की करीब-करीब पूरी रकम भी दे दी थी।

काफी वक्त बीतने के बाद भी जब उसके दोस्त को फ्लैट नहीं मिला तो उसने राजीव पर दबाव बनाया। आरोप है कि बावजूद न ही वह फ्लैट पर राजी हो रहे थे, न ही रुपये वापसी पर। इसी के बाद प्रीत ने यह कदम उठाया और तय योजना के तहत गोली मारी। प्रीत बीते एक साल से बदायूं में रह रहा है। बताया जाता है कि वह वहां पर ठेकेदारी कर रहा है। पुलिस की एक टीम आरोपित की तलाश के लिए बदायूं रवाना हुई है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई कार व आरोपित

सीसीटीवी फुटेज में आरोपित के साथ ही जिस कार से वह भागा है, वह भी कैद हो गई है। फुटेज में गाड़ी का नंबर साफ नहीं है। ऐसे में पुलिस गाड़ी नंबर को वेरीफाई करने में जुटी है। गाड़ी नंबर वेरीफाई होते ही आरोपित तक पुलिस आसानी से पहुंच सकेगी।

आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया जाएगा।