मंत्री संदीप सिंह मामले में पीड़ित जूनियर कोच के परिवार से मिले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा
Minister Sandeep Singh Case
परिवार ने लगाए आरोप, सुबूतों को नष्ट कर सकती है एसआईटी
परिवार के आरोप, सुरक्षाकर्मी सरकार के इशारे पर कर रहे हैं परेशान
ओपी धनखड़ और भूपेंद्र सिंह हुड्डा इलाके के नेता होने के बावजूद रहे चुप : अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को सदन में संदीप सिंह का मामला उठाने के लिए मजबूर किया : अनुराग ढांडा
धनखड़ और हुड्डा ने अब तक पीड़ित परिवार से नहीं की कोई मुलाकात : अनुराग ढांडा
झज्जर, 26 फरवरी: Minister Sandeep Singh Case: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा रविवार को मंत्री संदीप सिंह मामले(Minister Sandeep Singh Case) में पीड़ित जूनियर कोच के परिवार से मिले। उन्होंने घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। पीड़िता के परिवार ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए(serious allegations against the Haryana government) हैं।
आप नेता अनुराग ढांडा से बातचीत में पीड़िता के परिवार ने कहा कि सरकार जानबूझ कर जांच में देरी कर रही है। वहीं सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी जूनियर कोच को सरकार के इशारे पर परेशान कर रहे हैं।
पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें शक है कि सरकार ने एसआईटी का गठन(Formation of SIT) सुबूतों को मिटाने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि जांच में जितनी देर की जा रही है, उससे लगता है कि सरकार सुबूतों को डिलीट और फॉरेंसिक रिपोर्ट से छेड़छाड़ करवा सकती है। वहीं बातचीत में परिवार ने बताया है कि जूनियर कोच पंचकूला के किसी निजी अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता के पिता ने कहा कि सुरक्षा कर्मी उनकी बेटी को सुरक्षा देने की बजाय खट्टर सरकार के लिए जासूसी कर रहे हैं। उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
वहीं आम आदमी पार्टी नेता अनुराग ढांडा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धनखड़ और हुड्डा के इलाके के नेता होने के बावजूद चुप हैं। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को विधानसभा सदन में संदीप सिंह का मामला उठाने के लिए मजबूर किया। वहीं धनखड़ और हुड्डा ने अब तक पीड़ित के परिवार से मुलाकात नहीं की है।
यह पढ़ें:
Haryana : चेयरमैन सुनील शर्मा व वाइस चेयरमैन पूजा रानी को डीसी ने शपथ दिलाई