प्रेषक विपिन बिहारी सक्सेना संवाददाता फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद में सरकारी एवं गैर सरकारी भवनो कार्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर्षोल्लास वातावरण में 76वा गणतंत्र दिवस का समारोह मनाया गया

76th Republic Day

76th Republic Day

प्रेषक विपिन बिहारी सक्सेना संवाददाता फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

फर्रुखाबाद26जनवरी,यूएनआ/ वार्ता। Sender Vipin Bihari Saxena Correspondent: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में 76वा गणतंत्र दिवसके समारोह आजरविवारकोसरकारी एवंगैरसरकारीभवनोएवंकार्यालय में जागरूक नागरिको गृह स्वा मियों एवं विभाग अध्यक्ष अधि कारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शांति सद्भाव के वातावरण में मनाया गया।

सूत्रों के अनुसार फर्रुखाबाद जिला मुख्यालय फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार पुलिस परेड ग्राउंड राष्ट्रीय ध्वज फहराते जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी कहां कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हमारे राष्ट्र के धरोहर हैं, जिनके संघर्षोंपरान्त हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई है।

 76th Republic Day

श्री द्विवेदीने आज रविवार प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट भवन एवं पुलिस परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक को आलोक प्रियदर्शी यह मौजूदगी में 9:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत आयोजित हुये कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  जिला धिकारी ने कहां कि देश आजादी के बाद हमारे।। लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति योग्यता के आधार पर नही बल्कि चुनाव होकर ही राष्ट्रपति/ प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों को आज सभी धर्म, जातिवाद ,भाषा वैज्ञानिकों एवं क्षेत्रवाद आदि से ऊपर उठकर हम सभी शहीदों को नमन करते हुये उनके संघर्षों को याद करते हैं ऐसे में हमने देशवाद के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सरकार की लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए आम जनों को लाभ पहुंचाने संकल्प दोहराया। श्री द्विवेदी ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पुलिस अधीक्षक को आलोक प्रियदर्शी की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वजा रोहण  को सलामी दी तथा परेड निरीक्षण का निरीक्षण किया तथा विभिन्न कर पुलिस कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कलेक्ट्रेट भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित बयोवृध्दा श्रीमती उर्मिला देवी को शोल उड़कर सम्मानित किया गया।

76th Republic Day

मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी श्री द्विवेदी ने 76 में गणतंत्र दिवस पर जे0 एन 0वी0 रोड तिराहा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फतेहगढ़ कलेक्ट सभागार एवं पुलिस परेड ग्राउंड पर पुलिस कर्मियों को संविधान के प्रति निष्ठा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई तथा राष्ट्रगान संपन्न हुआ। 

सूत्रों के अनुसार 76 वे गणतंत्र दिवस पर फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज, अमृतपुर, फर्रुखाबाद सदर तहसीलों के शहरी एव ग्रामीण अंचलों के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, बच्चों के खेल कूद नाच गाने की प्रतियोगिताएं आदि कार्यक्रम को शांति सद्भाव के वातावरण मेंआयोजित किए गए। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गैर सरकारी कार्यालय में भवनाओं पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी,नगरमजिस्ट्रेट,आबकारीअधिकारी सभी डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।