ढकोली में बिना मीटर रीडिंग के भारी भरकम बिल भेजे

ढकोली में बिना मीटर रीडिंग के भारी भरकम बिल भेजे

ढकोली में बिना मीटर रीडिंग के भारी भरकम बिल भेजे

ढकोली में बिना मीटर रीडिंग के भारी भरकम बिल भेजे

- शिकयत के बाद एक्सीयन ने रद्द किए 23 हजार बिल 

-  दुबारा जेनरेट होंगे पूरे ढकोली के बिल : एक्सीयन

अर्थ प्रकाश / मनिंदर मनौली 

जीरकपुर । पावरकाम विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ढकोली क्षेत्र में भारी भरकम बिल आने से लोग परेशान हो रहे है। ढकोली क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि उनके बिल रीडिंग के मुताबिक नहीं आ रहे। लोगों ने बताया कि रीडिंग लेने वाले कर्मचारी फील्ड में आते ही नही और बिना मीटर देखे अंदाजे से ही बिल भेज देते है। ढकोली के अजीत एन्क्लेव निवासी जसविंदर सिंह राजा और सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगभग सभी घरों के बिल ज्यादा आए है। सुखविंदर सिंह ने बताया कि उनके मीटर की रीडिंग इस समय 77960 है, जबकि उनके बिल में रीडिंग 80318 आ रही है। उन्होंने बताया कि उनका मीटर देखने के लिए कोई भी कर्मचारी नहीं आया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस से पहले कभी मीटर की रीडिंग मैच नही की, लेकिन इस बार बिल ज्यादा आने पर चैक किया तो यह गड़बड़ सामने आई। इसकी शिकायत एक्सीयन पावरकॉम विभाग जीरकपुर को दी गई थी। जिसके बाद एक्सीयन पावरकॉम विभाग द्वारा ढकोली क्षेत्र के कुल 33 हजार उपभोगताओं में से 23 हजार उपभोगताओं के बिल रद्द कर दिए गए, जो दुबारा जनरेट किए जाएंगे। 

 

उन्हें ढकोली क्षेत्र से शिकायतें मिली है, जिस समय यह बिल जेनरेट किए गए थे, उस समय मीटर रीडरों की हड़ताल चल रही थी। ऑनलाइन प्रकिरिया के कारण यह गड़बड़ी हुई थी, जिस के चलते एन कोड (एवरेज के आधार पर) के आधार पर बिल भेजे गए थे। लोगों की शिकायत के बाद 23 हजार उपभोगताओं के बिल रद्द कर दिए गए है और उनके बिल दुबारा से रीडिंग चैक कर निकाले जाएंगे। लोगों की समस्या का हल कर दिया गया है। 


हरप्रीत सिंह ओबरॉय, एक्सीयन पावरकॉम विभाग जीरकपुर।