सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजिए और इनाम पाइए, गडकरी बोले- कानून लाने पर कर रहे विचार
BREAKING
PM मोदी ने फिर बुलाई CCS की बड़ी बैठक; पहलगाम आतंकी हमले के बाद ये दूसरी बैठक, दुश्मनों के खिलाफ एक्शन का प्लान तैयार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री पर भारत का एक्शन; ख्वाजा आसिफ का सोशल मीडिया अकाउंट बैन किया, पाकिस्तानी पत्रकारों के अकाउंट भी बैन कश्मीर में बंद किए गए पर्यटक स्‍थल; इंडियन आर्मी ने शुरू की बड़े ऑपरेशन की तैयारी, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ घाटी की घेराबंदी कर रही सेना सिर्फ नौकरी से संतुष्ट न हों, संगठन स्थापित करने के स्तर तक आगे बढ़ें : चंद्रबाबू नायडू पाकिस्तान से टेंशन के बीच IAF को मिलेगा नया वाइस चीफ, नर्मदेश्वर तिवारी संभालेंगे कमान, प्रतीक शर्मा बने नए नॉर्दन कमांडर

सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजिए और इनाम पाइए, गडकरी बोले- कानून लाने पर कर रहे विचार

सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजिए और इनाम पाइए

सड़क पर खड़े वाहन की तस्वीर भेजिए और इनाम पाइए, गडकरी बोले- कानून लाने पर कर रहे विचार

नई दिल्ली. अगर कोई शख्स गलत तरीके से सड़क पर खड़े किए गए गाड़ी की तस्वीर भेजता है, तो उसे 500 रुपये का इनाम मिलेगा. केंद्र सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है. इसके अलावा पार्किंग गलत तरीके से करने वाले वाहन मालिक को 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

कानून लाने पर विचार
नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं. गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उस पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे.’’

‘लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते’
मंत्री ने इस बात पर असंतोष जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते है. इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं. कुछ हल्के अंदाज में उन्होंने कहा, ‘‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं. आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं. ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं. हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है.’’