Seminar Organized for Hindi Lnguage: भाषा को हिन्दी में सरल और सहज रूप से प्रयोग करने के उदे्श्य से संगोष्ठी का आयोजन

Seminar Organized for Hindi Lnguage: भाषा को हिन्दी में सरल और सहज रूप से प्रयोग करने के उदे्श्य से संगोष्ठी का आयोजन

Seminar Organized for Hindi Lnguage

Seminar Organized for Hindi Lnguage: भाषा को हिन्दी में सरल और सहज रूप से प्रयोग करने के उदे्श्य से

दिल्ली। Seminar Organized for Hindi Lnguage: राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत राजभाषा संगठन ने कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को चिकित्सा क्षेत्र में होने वाले कार्यो एवं पद्धतियों में प्रयोग होने वाली भाषा को हिन्दी में सरल और सहज रूप से प्रयोग करने के उदे्श्य से एक तकनीकी संगोष्ठी का आयोजन किया । इस अवसर पर डाॅ0 राखी जैन ACMD/NR नेे कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन(CPR) तकनीक के बारे मे कर्मचारियों को जागरूक किया । संगोष्ठी में श्रीमती शोभना बंदेापाघ्याय, मुख्य राजभाषा अधिकारी, डॉ रोशनी खुबचंदानी, उप महाप्रबंधक/ राजभाषा तथा कर्मचारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।