Self Balancing Scooter: Auto Expo में आया कमाल का सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर, सिंगनल लाइटों पर रुकने पर नहीं देगा आपको गिरने
- By Sheena --
- Tuesday, 17 Jan, 2023
Self balancing Scooter Liger X exposed in Auto Expo 2023
Auto Expo : ऑटो एक्सपो 2023 में देश का पहला सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मुंबई के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप लाइगर मोबिलिटी ने पेश किया है। लाइगर ने इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वैरिएंट लाइगर एक्स और दूसरा वैरिएंट लाइगर एक्स प्लस है। लाइगर के दोनों वैरिएंट लाइगर एक्स और वैरिएंट लाइगर एक्स प्लस में ऑटोबैलेंसिंग (Self Auto Balancing) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक का एक बहुत बड़ा फायदा यह है। कि यह स्कूटर रुकने पर बिना गिरे सीधा खड़ा रहता है। इतना ही नहीं इस स्कूटर में लाइव लोकेशन का फीचर्स दिया गया है। इसके साथ ही इसमें राइडर हिस्ट्री जैसा फीचर दिया गया है। इस स्कूटर में लाइनिंग के लिए एलईडी लाइट का फीचर दिया गया है। कम्पनी इन स्कूटर को 5 कलर में पेश किया है। जिसमें जिसमें पहला कलर ग्रे, दूसरा कलर पोलर व्हाइट, तीसरा कलर ब्लू, चौथा कलर टाइटेनियम और आखिरी रेड कलर है। कम्पनी ने लाइगर एक्स की करीब कीमत 90,000 रूपये और लाइगर एक्स प्लस की प्राइस को अभी रिवील नहीं की है।
स्कूटर की रेंज और स्पीड है दमदार
कंपनी ने लाइगर एक्स (Liger X) और लाइगर एक्स प्लस (Liger X Plus) में लिक्विड कूल्ड लिथ्यिम आयन बैटरी पैक दिया है। इसे इंडियन वैदर कंडीशंस के हिसाब से डिजाइन किया गया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने स्कूटर के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में नहीं बताया है लेकिन इसकी स्पीड और रेंज को लेकर खुलासा कर दिया गया है। कंपनी के अनुसार दोनों ही स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी. प्रति घंटे की है और ये लाइगर एक्स एक चार्ज पर 60 किमी. और लाइगर एक्स प्लस 100 किमी. की रेंज देता है। आपको बतादें कि लाइगर एक्स में कंपनी ने डिटेचेबल बैट्री पैक लगाया है जिसे एक चार्ज में तीन घंटे का समय लगता है। वहीं लाइगर एक्स प्लस में कंपनी ने नॉन डिटेचेबल बैटरी पैक दिया है जो 4 घंटे से ज्यादा समय फुल चार्ज होने में लगाता है।
इस स्कूटर को दी गयी है रेट्रो थीम
स्कूटर को कपंनी ने खास डिज़ाइन में पेश किया है। इस स्कूटर को रेट्रो थीम दी गई है और इसके साथ ही इसमें डेल्टा शेप एलईडी हैडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्र एलईडी टेललाइट और एलईडी ही इंडिकेटर दिए गए हैं। आपको बतादें कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जिसके साथ 4G और जीपीएस भी आपको मिलेगा। लाइगर एक्स प्लस में टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर भी मिलता है।