Selection of mayor and deputy mayor: feedback taken from councilors, will be announced tomorrow morning

मेयर व डिप्टी मेयर का चयनःफीडबैक लेने के बाद आज सुबह होगा चयन

Selection of mayor and deputy mayor: feedback taken from councilors, will be announced tomorrow morning

Selection of mayor and deputy mayor: feedback taken from councilors, will be announced tomorrow morn

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कांग्रेस पार्टी के नगर निगम शिमला के चुनाव पर्यवेक्षक तेजिंदर पाल बिट्टू ने लोकतांत्रिक तरीके से नगर निगम शिमला (Municipal Corporation Shimla) के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से एक-एक कर मेयर व डिप्टी मेयर के पद पर उनकी पसंद के बारे में जानकारी ली। सीएम सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर पर लगभग डेढ़ घंटे तक सभी पार्षदों से फीडबैक(feedback) ली गई तथा इस दौरान शिमला नगर निगम के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी 24 पार्षद उपस्थित रहे।

सभी पार्षदों की राय को एआईसीसी( AICC) को भेज दिया गया है तथा सुबह तक पार्टी हाईकमान इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला के विधायक हरीश जनार्था, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल उपस्थित रहे।सीएम सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर पर लगभग डेढ़ घंटे तक सभी पार्षदों से फीडबैक ली गई तथा इस दौरान शिमला नगर निगम के लिए कांग्रेस पार्टी के सभी 24 पार्षद उपस्थित रहे।