चंडीगढ़ में पुलिस को देखकर गाड़ी भगाना पड़ा भारी, अंडरब्रिज से नीचे आ गिरी, 1 घायल हुए तो 2 फरार
BREAKING

चंडीगढ़ में पुलिस को देखकर गाड़ी भगाना पड़ा भारी, अंडरब्रिज से नीचे आ गिरी, 1 घायल हुए तो 2 फरार

Car Fell Down from the Underbridge

Car Fell Down from the Underbridge

Car Fell Down from the Underbridge: चंडीगढ़ पुलिस के नाके से बच कर गाड़ी भगाना सेक्टर 20 के एक युवक को महंगा पड़ा है। गाड़ी भगाने के चक्कर में अंडरब्रिज से सीधा नीचे आ गिरी। हादसे में कार सवार युवक को चोटें आई हैं। वहीं मौके से उसके दो साथी कार से फरार हो गए। वह पंचकूला के बताए जा रहे हैं। इंडस्ट्रियल एरिया(Industrial Area) में एक नाइट क्लब के पास पुलिस ने यह नाका लगा रखा था।

चंडीगढ़ नंबर की कार में 3 युवक सवार थे। उन्होंने पुलिस का नाका देख गाड़ी भगा ली। इन पर शक होने पर पुलिस ने इनके पीछे गाड़ी लगा इनका पीछा शुरू कर दिया। इसी दौरान गाड़ी बेकाबू हो गई और यह हादसा हुआ। इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में यह नाका लगाया गया था। मामले में चंडीगढ़ नंबर की सफेद रंग की यह कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे रिकवरी वैन की मदद से उठा कर थाने पहुंचाया गया। बीते देर रात यह हादसा हुआ।

एक युवक हुआ चोटिल / a youth was injured

मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गाड़ी भगाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। इस कार में तीन लोग सवार थे और उनमें से एक को चोट लगी है। बाकी दो ठीक हैं।

कार की तलाशी ली गई / car searched

कार चला रहे युवक का मेडिकल करवाया गया। वहीं पुलिस ने कहा कि गाड़ी की भी तलाशी ली गई है। कार सवार युवक सेक्टर 20 चंडीगढ़ का रहने वाला है। गाड़ी रेलवे क्रासिंग की तरफ से आई थी। फिलहाल पुलिस इस सारे मामले की जांच में जुटी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चालान से बचने के लिए युवकों ने गाड़ी भगाई थी।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ में ASP के घर चोरी; चोरों ने बेझिझक खंगाला घर, घटना के बाद आराम से फरार हो गए

चंडीगढ़ में वारदात; 10वीं के छात्र पर तेजधार हथियार से हमला, स्कूल के बाहर ही युवकों ने घेरा

3 मार्च को लोगों के लिए खुल सकता है एयरफोर्स विरासत केंद्र