कार में गंदगी देख सपा विधायक ने ड्राइवर को जड़ा थप्पड़, MLA के खिलाफ FIR
SP MLA Accused of Assaulting Driver
बरेली : SP MLA Accused of Assaulting Driver: ड्राइवर को पीटने के मामले में समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के विरुद्ध उत्तर रेलवे के बरेली जंक्शन की घटना की प्राथमिकी जीआरपी थाना में पंजीकृत की गई। मारपीट, धमकी और एससीएसटी एक्ट में लिखी मामले की जांच सीओ जीआरपी करेंगे। सपा विधायक ने वाहन के चालक के साथ गालीगलाैज करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया था।
कार गंदी होने पर डांटने का लगाया आरोप
शहर के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला राजेंद्र नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार सपा विधायक की कार चलाते हैं। शुक्रवार की देर रात वह सपा विधायक को लेने के लिए रेलवे जंक्शन पर गए थे। ट्रेन लेट होने के कारण चालक धर्मेंद्र रात को गाड़ी में इंतजार करते रहे। शनिवार सुबह छह बजे पहुंचे शहजिल इस्लाम ने कार गंदी होने पर चालक को डांट दिया और आक्रोशित होकर अपशब्द कहे। इस पर चालक ने गाड़ी साफ करने की बात कहते हुए अपशब्द कहने पर विरोध किया।
ड्राइवर बोला- विधायक ने थप्पड़ मारे
इस पर सपा विधायक ने चालक को दो थप्पड़ मार दिये। पिटाई होने पर चालक गाड़ी से उतर आया और उनके साथ जाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद गनर सलीम ने भी चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन विधायक शहजिल इस्लाम का गुस्सा और बढ़ गया। इसके बाद शहजिल इस्लाम ने चालक से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। सपा विधायक के विरुद्ध लिखी गई प्राथमिकी की जांच सीओ जीआरपी देवीदयाल करेंगे।
शिकायत कर्ता के शिकायती पत्र के आधार पर सपा विधायक शहजिल इस्लाम के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है, जिससे घटना के बारे में जानकारी हो सकी। कार्रवाई से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया।
अजीत प्रताप सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर
पुलिस को जांच करने के बाद मामले में प्राथमिकी लिखनी चाहिए थी। ऐसे तो कोई किसी पर भी प्राथमिकी लिखा देगा। सीसीटीवी कैमरों की जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है। मैं पहले दिन की बात पर आज भी कायम हूं कि ड्राइवर शराब के नशे में था, इसलिये गनर व कार्यकर्ताओं के साथ खुद गाड़ी चलाकर मैं चला आया था।
शहजिल इस्लाम, सपा विधायक, भोजीपुरा
यह पढ़ें:
रामपुर में 34 घंटे बाद IT की छापेमारी खत्म, जानें- आजम खान के करीबी के घर से क्या निकला
'मेरा बेटा बिकाऊ है, मुझे उसे बेचना है...', क्यों अपने बच्चे का सौदा करने को मजबूर हुआ ये पिता?
क्या सोशल मीडिया पर 'अश्लील' पोस्ट को लाइक करना अपराध है; पढ़ें, HC का आदेश