See The Horrible Pictures Of Biparjoy Cyclone From Space

Biparjoy Cyclone Space Pictures : अंतरिक्ष से दिखा चक्रवात 'बिपारजॉय' का भयानक रूप, भारत से अब पाकिस्तान की और बढ़ रहा है तूफान 

See The Horrible Pictures Of Biparjoy Cyclone From Space

See The Horrible Pictures Of Biparjoy Cyclone From Space

Biparjoy Cyclone Space Pictures : चक्रवात बिपरजॉय का डर गहरा रहा है, और तूफ़ान के गुरुवार शाम को गुजरात के तट से टकराने की संभावना है, लेकिन इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के एक यात्री ने बहुत गंभीर चक्रवाती तूफ़ान की अंतरिक्ष से खींची गई कुछ लुभावनी तस्वीरें साझा की हैं। 

पाकिस्तान के कराची पर अगले 72 घंटे भारी, 170 की स्पीड से चलेंगी हवाएं, एक लाख लोगों निकालने में जुटी आर्मी-नेवी

Image

यूएई के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने इससे पहले 13 जून को भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। ये वीडियो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से शूट किया था। इस वीडियो में अरब सागर के ऊपर एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात को देखा जा सकता है। उन्होंने सभी से सुरक्षित रहने की अपीव करते हुए आईएसएस के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था कि आईएसएस कई प्राकृतिक घटनाओं पर एक अनूठा दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो पृथ्वी पर मौसम की निगरानी में विशेषज्ञों की सहायता कर सकता है। वहीं अब उन्होंने अंतरिक्ष से ली गई अरब सागर की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

तूफान के गुजरात तट टकराने से पहले ही इसका असर दिखने लगा है। समुद्र अशांत है और मुंबई से लेकर केरल के तट तक समंदर में तूफानी लहरें उठ रही हैं। साथ ही कई जगहों पर बारिश हो रही है। इस तूफान से निपटने के लिए द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, नवसारी समेत कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है, ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, कई इलाकों में धारा 144 भी लगा दी गई है। आपको बतादें कि पाकिस्तान से सटे मांडवी और कराची के बीच जखाऊ बंदरगाह के पास तट से ये तूफान टकराएगा। इसको लेकर वहा प्रसाशन ने पहले ही अलर्ट दे दिया है। 

Image