रूहानियत और इंसानियत संग के 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम देखें सेवा दारों में जोश
Annual Nirankari Sant Samagam
चंडीगढ़। Annual Nirankari Sant Samagam: रूहानियत और इन्सानियत के दिव्य संदेश को दर्शाने वाले 75वें वार्षिक निरंकारी संत समागम(75th Annual Nirankari Sant Samagam) का भव्य आयोजन 16 नवम्बर से 20 नवम्बर तक होने जा रहा है। इसी श्रृंखला के अंर्तगत सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज(Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj) के पावन कर कमलों द्वारा समागम सेवाओं का उद्घाटन 18 सितम्बर को संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा में किया गया। उसी दिन से ही दिल्ली एंव अनेक राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों एंव सेवादल के सदस्यों द्वारा नित्य प्रतिदिन सेवाओं में योगदान दिया जा रहा है। साथ ही सतगुरु के पावन दर्शन पाकर सभी भक्त प्रफुल्लित हो रहे हैं।
इस बारे में सन्त निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में एक पत्रकारवार्ता में श्रीमती राजकुमारी, मेंबर इंचार्ज प्रेस विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन सान्निध्य में सन्त निरंकारी समागम सन्त निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में आयोजित किया जा रहा है जिसका विस्तारण लगभग 600 एकड़ क्षेत्र में होगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण भारतवर्ष तथा दूर देशों से लाखों श्रद्धालु भक्तजन संत समागम में सम्मिलित होकर दिव्यता के इस महाकुंभ का आनंद प्राप्त कर रहे हैं।
26 कैंटीन, जहां रियायती दरों पर मिलता खाना
सन्त निरंकारी मण्डल के स्वास्थ्य एंव समाज कल्याण विभाग की ओर से समागम पर 9 डिस्पेंसरियाँ जिनमें 5 एलोपैथिक और 4 होम्योपैथिक डिस्पेंसरियाँ शामिल है। इसके अतिरिक्त 14 प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रए 1 कायरो चिकित्सा पद्धति शिविर तथा 4 एक्युप्रैशर/फिजियोथैरिपी डिस्पैंसरियों की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाएगी। कायरो चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत 60 डॉक्टर, एलोपैथिक में लगभग 100 और होम्योपैथिक में लगभग 40 डॉक्टरों की टीम समागम स्थल पर कार्यरत रहेंगी। संत निरंकारी मिशन की ओर से 12 एंव हरियाणा सरकार की ओर से 20 एम्बुलेंस समागम स्थल पर तैयार रहेंगी। इसके अतिरिक्त आपातकालीन स्थिति में निकट के पानीपत, सोनीपत एवं दिल्ली के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में ले जाने के भी उचित प्रबंध किये गये हैं।
सुरक्षा प्रबंध
समागम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था हेतु हरियाणा सरकार के सहयोग से समुचित प्रबंध किया गया है जिसमें 50 चैक पोस्ट बनाये गये हैं। मिशन के सेवादार दिन रात पूरी जागृति के साथ ट्रैफिक कंट्रोल की सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिससे कि जी. टी. करनाल रोड पर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं।
संत निरंकारी मण्डल, हरियाणा सरकार का हृदय से आभारी है, जिन्होंने इस दिव्य संत समागम हेतु बिजली, पानी, सीवरेज और अग्निशामक पोस्टों का व्यापक स्तर पर प्रबंध किया है।
1.30 लाख सेवादल सदस्य तत्पर
प्रत्येक मैदान में लंगर बनाने तथा उसके वितरण हेतु समुचित प्रबंध व्यवस्था की गई है। इस वर्ष चपाती बनाने के लिए पाँच मशीनों का प्रबंध किया गया है। सभी श्रद्धालुओं को लंगर, स्टील की थालियों में परोसा जायेगा ता जो प्लास्टिक के साधनों का दुरुपयोग न हो। समागम पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए कचरे के निपटान हेतु उचित प्रबंध व्यवस्था भी की गई है।
यातायात प्रबंधन
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी भक्तों के लिए प्रशासन एंव भारतीय रेलवे के सहयोग द्वारा यातायात का समुचित प्रबंध किया गया है। भारतीय रेलवे ने नियमित आवागमन यात्रा हेतु भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन जो पानीपत समालखा में है वहां पर समयानुसार ट्रेने रुकने के निर्देश दिए हुए हैं।
‘रूहानियत और इंसानियत संग संग’ का संदेश देता 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम अपनी दिव्यता की अद्भूत छठा को बिखेरते हुए इस वर्ष बहुत ही विशाल एंव भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है।
निरंकारी प्रदर्शनी में 75 वर्षों की अवधि में समागमों के विकास का सुंदर चित्रण किया गया है। स्टुडियो डिवाईन प्रदर्शनी में न्यूज डिवाईन, किड्स डिवाईन, वाईस डिवाईन, भक्ति संगीत, महफिल-ए-रूहानियत, का ब्यौरा दिया गया है। बाल प्रर्दशनी मॉडल तथा एनीमेशन के आधार पर तैयार की गई है जिसमें बच्चों के जीवन में मिशन के संदेश और आध्यात्मिक जागरूकता का महत्व उजागर करने का प्रयास होगा।स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग प्रर्दशनी में वननेस वन, सायवन (तलाशरी) परियोजना, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, सफाई अभियान, युवा एवं महिला सशक्तीकरण, शिक्षा, प्राकृतिक आपदाओं में सहायता कार्य इत्यादि प्रमुख हैं।थिएटर में मिशन के इतिहास को डॉक्युमेंट्री के माध्यम द्वारा दर्शाया जायेगा। डिजाइन स्टुडियों द्वारा संत समागमों के विकास का सुंदर चित्रण, फोटो एंव मॉडलों के माध्यम से दर्शाया गया है। 75वां वार्षिक निरंकारी संत समागम हर प्रकार से रूहानियत और इन्सानियत के एक दिव्य समागम का प्रमाण बनकर समस्त मानवमात्र को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह पढ़ें:
यह पढ़ें: