देखिए, चोर कैसे ICICI Bank के कैश लोडेड एटीएम को उखाड़ कर ले गए, पुलिस भी देखती रह गई
- By Sheena --
- Saturday, 11 Feb, 2023
See how the thieves uprooted the cash loaded ATM of ICICI Bank
पानीपत: हरियाणा के पानीपत में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। पानीपत में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों का मानों पानीपत पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। ताजा मामला पानीपत के किशनपुरा रोड का है, जहां पेट्रोल पंप के साथ ICICI बैंक के ATM को बदमाश कैश समेत उखाड़ कर ले गए। आपको बतादें कि बदमाशों ने इसी एटीएम को पांच माह पहले भी निशाना बनाया था। उस दौरान मशीन में 17 लाख रुपये थे। इस बार मशीन कितने रुपये से Loaded थी इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। चौकीदार ने इस बार बदमाशों की गाड़ी को देख पुलिस चौकी में जाकर सूचना दी, जब तक वह पुलिस को बुलाकर लाया तब तक बदमाश ATM को उखाड़ कर भाग चुके थे।
चौकीदार ने बताई पूरी वारदात
चौकीदार नरेश ने बताया कि रात 3:32 बजे मैंने ठंड से बचने के लिए नजदीक ही आग जलाई हुई थी। इसी दौरान उसकी नजर एटीएम बूथ पर पड़ी। जहां उसने देखा कि एक गाड़ी को बैंक की एटीएम की तरफ लगाया हुआ था। वह तुरंत दौड़कर साथी चौकीदार नरेश पाल के पास पहुंचा जिसके पास फोन था। उसने पुलिस को कॉल की। साथ ही हम दोनों नजदीक ही 30 मीटर दूर स्थित कृष्णपुरा चौकी में पहुंचे। पुलिस के साथ हम मौके पर पहुंचे तो तब तक बदमाश एटीएम ले जा चुके थे।
पांच माह में हुई दूसरी वारदात
आपको बतादें कि पांच माह में दूसरी वारदात हो चुकी है। पिछले साल 18 सितंबर 2022 के बाद फिर से बदमाशों ने इसी एटीएम को निशाना बनाया। जबकि नजदीक ही कृष्णपुरा पुलिस चौकी है, ऐसे में दूसरी बार बरसात होने पर पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूचना मिलने पर डीएसपी, सेक्टर 29 थाना पुलिस समेत रात को ही मौके पर पहुंचा। पुलिस ने फिर से पड़ोसी जिलों को अलर्ट कर इस मामले में मदद मांगी है।