Death Anniversery Of Bapuji : बाबू जी की पुण्यतिथि पर आजादी के लिये सघर्षरत रहे एक गांधीवादी ने किस तरह की अपनी यादें ताज़ा देखें

बाबू जी की पुण्यतिथि पर आजादी के लिये सघर्षरत रहे एक गांधीवादी ने किस तरह की अपनी यादें ताज़ा देखें

Death Anniversery Of Bapuji

बाबू जी की पुण्यतिथि पर आजादी के लिये सघर्षरत रहे एक गांधीवादी ने किस तरह की अपनी यादें ताज़ा देखें

Death Anniversery Of Bapuji 

प्रिय अशोक जैन जी,
बाबू जी की २५वी पुण्य तिथि पर आने का निमन्त्रण वहाटसअप पर मैसेज बाक्स मे मिला।लेकिन अफ़सोस रहेगा हम करनाल मे नही है,और पहले से तय कार्यक्रम अनुसार हम बिहार प्रदेश मे है। हमारा बाबू जी का सम्बंध अंतिम समय तक रहा।आजादी बचाओ आदोलन के बाबू जी संयोजक,महाबीर त्यागी जी उप संयोजक ओर देवी चन्द भयाण,कैशीयर खुशी राम लोक सेवक,रणजीत जी कितने महानुभाव सच्चे देश भक्त आज हमारे बीच नही है।बाबू जी के साथ नई आजादी के लिये सघर्षरत रहे।हम उन्हे कभी भी नही भूल सकते।हमे बाबू जी के साथ बतौर राजकुमार शर्मा महासचिव आजादी बचाओ आदोलन ओर सर्वोदय लोक सेवक रहते हुये साथ -२ रहने, कार्य करने,विश्वसत साथी के रूप मे बाबू जी मानते थे।जब की हम उनके बेटे समान है।बाबू जी की महानता ओर त्याग सत्य सुनने की हिम्मत ओर कार्य करने की क्षमता किसी युवा से कम नही थी बाबू जी की हीरक जयन्ती से लेकर आखिर दिनों तक जीवन के उतार चढ़ाव उथल पूथल से कभी विचलित नही हुये ओर आपातकाल के दौरान ज़ैल मे.आजादी के आदोलन की ज़ैल मे जाने से लेकर उच्च पदों पर रहे,लेकिन काजल की कौठरी मे रह कर भी काजल की स्हाई नही लगने देना बहुत बड़ा हमारी नजर मे महान कार्य है।


दूसरा उदाहरण देते हुये बाबू मूल चन्द जैन साहिब के बारे सर्वोदय किसान नेता एवं संयुक्त किसान मौर्चा(भारत)किसान जागृति सगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार भारत* ने कहा चौ० चरण सिंह जी ने मुख्य मन्त्री बनाना चाहा बाबू जी ला ग्रेजूयट पढे लिखे होने के बावजूद चौ० देवी लाल को मुख्य मन्त्री बनावाये।


तीसरा उदाहरण भाजपा के आई डी स्वामी उस समय सेवा निर्वत होकर भाजपा के हाई कमान ओर प्रदेश के प्रधान रामविलास शर्मा का संदेश करनाल सीट से चुनाव लड़ने का आफर हमारे सामने सुषमा स्वराज तक आये ओर सहजता से हमारे साथ सलाह मशविरा कर ईनकार कर दिये।वह गृह राज्य मन्त्री या कैबिनेट मन्त्री बन सकते थे।वह सच्चे गॉधी वादी थे।उन्होंने आख़िरी समय तक सिद्धान्तों से समझोता नही किया।बड़े से बड़ा त्याग किया ओर कभी मौत से डरे नही।महम मे आंनद सिंह डांगी को चुनाव लड़वाने वाले ओर बाद मे सेकिया कमीशन मे उनके ब्यान को भारत के प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मौदी अगर ईमानदार देश भक्त है तो सार्वजनिक करने की हिमम्त दिखायेंगे?सैकियॉं कमीशन की रिपोर्ट का डर दिखा कर सरकार चलाना भृष्ट शासन नही तो क्या है..?


बाबू जी निर्भिक,निडर स्वाभीमानी राजनेता ओर भारत के दूसरे गॉंधी की आज हमे जरूरत महसूस कर रहे है। कहॉं हो गॉंधी जी,यह लाठी हमे दे दो अब लाठी से भृष्ट झूटे बैईमान चौर राजनेताओ को सीधा करना होगा।


यही सच्ची श्रद्धांजलि पुष्प सहित शुद्ध भाव से हम मुज्जफरपुर  बिहार से दे रहे है।आज बाबू जी जैसा उनके परिवार से बेटा बेटी पुत्रवधु भारत देश की तीसरा स्वाधीनता संग्राम के लिये ग्राम स्वराज  तीसरी सरकार का दर्जामिले।एमएसपी कानून बने, जल जंगल जमीन से उत्पन पैदावार के जीन्स का किसान को सवामीनाथन के सी टू फ़ार्मूला के आधार पर रेट तय हो।भू-दान की विनोबा जी के द्वारा किसानो से छीनने का कानून रदद करे राज्य के सीएम ओर पीएम भारत सरकार से अपील एमएसपी वार्ता कमेटी मे सरवोदय किसान नेताओ को साथ डेरी प्रधान वैज्ञानिक कृषि विशेषज्ञ एसके कनोजिया,देवेन्द्र शर्मा,महिला किसान सरवोदय नेत्री शीलम भारती* एनडी पाचोली,कुमार प्रशान्त,प्रशांत भूषण एसकेएम के ग़ैर राजनैतिक सगठनो के नेताओ के साथ सभी राजनैतिक दलो के किसान सगठनो के प्रतिनिधियों को शामिल कर किसानो मज़दूरों व राष्ट्रीय आम जन की समस्याओ का निदान पूर्ण ईमानदारी से करे।सभी भारत के बेटे बेटियो को सैना पुलीस की ट्रैनीग दे कर योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाये केन्द्रीय सरकार के प्रधानमन्त्री ओर राज्य सरकारो के मुख्य मन्त्रियों से जन हित व देश हित मे जारी...
बनारस मे नगर निगम का कब्जा सवा दो एकड जमीन से मुक्त करवा सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट वाराणसी के प्रंबधक को सौंपने के आदेश डीएम वाराणसी को भारत सरकार के प्रधान मन्त्री व बनारस के सॉंसद श्री नरेंद्र मौदी जी पीएम,निर्देश सीएम को दे।


सभी परिवार के सदस्य हमारे बहन भाई बच्चो एवं मित्र साथीयो को सादर प्रणाम ...........आओ मिल कर चले सत्य प्रेम से मित्र बन संगठित होकर मानवता की सेवा सुख शॉंति  के लिये मेरे सपनो का भारत बनाये।