See here the timing of last Supermoon of 2023 also know about harvest moon
BREAKING

साल 2023 का आखिरी होगा आज का Supermoon, बड़े चंदा मामा को देखने का मौका न गवाएं और यहां पढ़िए टाइमिंग

See here the timing of last Supermoon of 2023 also know about harvest moon

See here the timing of last Supermoon of 2023 also know about harvest moon

Supermoon Today Timing: आज यानी (28 सितंबर) सूर्यास्त के तुरंत बाद दिखाई देगा सुपरमून। आपको बतादें कि यह साल का चौथा और आखिरी सुपरमून है जिसे ‘हार्वेस्ट मून’ कहा गया है। ‘हार्वेस्ट मून’ (Harvest Moon) के साथ ही साल 2023 की सुपरमून सीरीज भी समाप्त हो जाएगी। इस साल का यह ‘हार्वेस्ट सुपरमून’ (Harvest Moon) शुक्रवार सुबह 6 बजे के आसपास अपनी चरम चमक हासिल करेगा। हालांकि आकाश में चांद की चमक में इजाफा गुरुवार की रात (Today Supermoon Time) से ही शुरू हो जाएगा और यह शुक्रवार सुबह तक जारी रहेगा।  

Aaj Ka Panchang 29 September: आज का पंचांग, जानें तिथि, ग्रह, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

आज चांद दिखेगा बड़ा 
बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक ‘सुपरमून’ की रात चांद रोज की तुलना में बड़ा (Supermoon 2022) और चमकीला नजर आता है। इससे पहले इस साल तीन सुपरमून देखने का मौका मिल चुका है. सुपरमून को स्ट्रॉबेरी मून के नाम से भी जाना जाता है. इस साल का सबसे पहला सुपरमून 3 जुलाई को नजर आया था. इसके बाद इसे फिर 1 अगस्त और 30 अगस्त को देखा जा चुका है।

The last supermoon of 2023 will rise tonight. How to see the Harvest Moon  and what to look out for the rest of the year - ABC News

हार्वेस्ट मून क्या है ?
सितंबर में आने वाले सुपरमून को हार्वेस्ट मून कहा जाता है। आमतौर पर सितंबर वाले सुपरमून की वजह से देर रात तक रोशनी रहती है। इससे किसानों को फसल काटने का ज्यादा समय मिल जाता है। यही वजह है कि सितंबर में आने वाले सुपर मून को हार्वेस्ट मून कहा जाता है। सितंबर में होने वाले ‘सुपरमून’ का नाम हार्वेस्ट मून इसलिए पड़ा, क्योंकि किसान फसल काटने के लिए फुल मून पर निर्भर हुआ करते थे।

What is the harvest moon, how to watch it? All to know about the supermoon  | Explainer News | Al Jazeera

क्या होता है सुपरमून 
सुपरमून (Supermoon) उस स्थिति को कहते हैं जब चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है। इसे ‘पेरिजी फूल मून’ भी कहा जाता है। इसमें चंद्रमा ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकीला नजर आता है। ‘सुपरमून’ 1970 के दशक में एक ज्योतिषी रिचर्ड नोल द्वारा गढ़ा गया शब्द है। एक सामान्य वर्ष में दो से चार पूर्ण सुपरमून और एक पंक्ति में दो से चार नए सुपरमून हो सकते हैं। 

Last supermoon of the year begins to rise Thursday evening : NPR