Back Knot Blouse Designs : समर सीज़न में फंक्शन अटेंड करने है तो ये फैंसी लुक के लिए जरूर ट्राई करें बैक नॉट वाले ब्लाउज डिजाइन
- By Sheena --
- Monday, 05 Jun, 2023
See Here The Beautiful Back Knot Blouse Designs
Back Knot Blouse Designs : मौसम के हिसाब से ये जरूरी है की हमे कैसे कपड़े डालना चाहिए है जो हमारी स्किन की कम्फर्ट महसूस करवाएं, और हर महिला को इसकी फ़िक्र तब भी ज्यादा हो जाती है जब वह किसी पार्टी या फंक्शन पर जाती है। आजकल तो लड़कियों को साड़ी पहनना काफी पसंद है। चाहे वो किसी भी फ्रेब्रिक या फिर डिजाइन और कपड़े की हो अलग-अलग तरीके से उसे स्टाइल करना इन्हें काफी पसंद होता है। कई महिलाएं होती हैं जिन्हें अलग-अलग स्टेट से साड़ी सिलेक्ट करना पसंद होता है, ताकि वो उन्हें अपने हिसाब से वियर कर सके। लेकिन साड़ी को सुंदर बनाने के लिए परफेक्ट ब्लाउज भी तो होना जरूरी है। ऐसे में ब्लाउज का बैक डिजाइन काफी मायने रखता है। इसलिए जब भी आप साड़ी खरीदें तो बैक ब्लाउज डिजाइन पर खास ध्यान दें, क्योंकि इसी से आपका रॉयल लुक निखरकर बाहर आएगा। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास चुनिंदा बैक नॉट वाले ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हे आप अपने हिसाब से काम बचत में भी अपने टेलर से सिलवा सकते है। तो यहां देखिए ये अलग-अलग तरह के डिजाइन जो आप पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लगेंगी।
How To Apply ALOE VERA On Face To Remove Sun Tan : गर्मी के मौसम में आपकी स्किन पर होती है ड्राईनेस और सन टैनिंग, तो ऐसे Use करें एलोवेरा, मिलेगा फायदा
पार्टी वियर बैक नोट ब्लाउज डिजाइन करें स्टाइल
अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो इसके लिए आपक स्टोन और मिरर वर्क वाले ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। जिसके साथ आप बैक नोट लगा सकती हैं। इस ब्लाउज में ऊपर की ओर एम्ब्रोइडरी होती है और नीचे की ओर नोट बंधी होती है। ये दिखने में काफी स्टाइलिश होता है लेकिन पहनने में बहुत कम्फर्टेबल होते हैं। आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
वी बैक डिजाइन विद नोट
कई बार ऐसा होता है कि, हम सिंपल ब्लाउज में भी नोट लगवा लेते हैं। लेकिन अगर आप इसके साथ कोई डिजाइन क्रिएट कराएंगी तो ये ज्यादा अच्छी लगेगी। ऐसे में आप वि बैक डिजाइन में इसे ट्राई करें। ये दिखने में क्लासी लगेगा। इस तरह के ब्लाउज को आप आगे और पीछे दोनों तरफ से वी ही बनवा सकती हैं और नोट लगा सकती हैं। आप चाहे तो इसे टैसल भी एड करा सकती हैं वो भी इसे काफी अच्छा लुक देता है।
ए शेप बैक नोट ब्लाउज डिजाइन
इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आप सिर्फ साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि लहंगे के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश और यूनिक लगते हैं। इसमें सारा काम नोट का ही होता है। इसलिए इसमें बड़ी नोट लगाई जाती है जो ब्लाउज डिजाइन को और आकर्षित बनाती है। आप इसमें लटकन और कलरफुल टैसल लगा सकती हैं। हैवी लुक के लिए एम्ब्राइडरी वाले ब्लाउज में इस डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के बैक नोट ब्लाउज डिजाइन सिंपल भी डिजाइन कराए जाते हैं। आपको यहां बताए गए ब्लाउज डिजाइन कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं।