New Features in WhatsApp: एक व्हाट्सऐप अकाउंट अब चल सकता है चार डिवाइस पर, देखें नए फीचर्स में क्या है ख़ास
- By Sheena --
- Thursday, 27 Apr, 2023
See here how to use Whatsapp single account on multiple devices
New Features in WhatsApp: व्हाट्सऐप आने के बाद दुनिया भर में इंस्टेंट मैसेजिंग के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति आई है। इस प्लेटफॉर्म ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने के तरीकों को एक नया आयाम दिया है। एक अच्छे यूजर फ्रेंडली इंटरफेस और शानदार फीचर्स की वजह से दुनिया भर में बड़े पैमाने पर लोग इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब इसके यूजर्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं। Meta ने व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए एक नया अपडेट रिलीज किया है, जिसके जरिए यूजर्स एक व्हाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) को चार डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकेंगे। आइए जानते है क्या ख़ास इस फीचर में।
India Good Performance In Logistics Performance Index: भारत ने लॉजिस्टिक प्रदर्शन में मारी छलांग, देखें कौन से स्थान पर पहुंचा अब
क्या है मल्टी-डिवाइस फीचर?
अब आप बिना लॉग आउट किए चार मोबाइल फोन या डिवाइस पर अपना सिंगल व्हाट्सऐप अकाउंट यूज कर सकते हैं। ये डिवाइस, स्मार्टफोन, टैब या कंप्यूटर का कॉम्बिनेशन हो सकता है। अकाउंट से लिंक होने वाले हर डिवाइस (चार डिवाइस) इन्डिपेन्डेन्ट तौर पर काम करेंगे। और प्राइमरी डिवाइस पर नेटवर्क एक्सेस ना होने के बावजूद, बाकी इन्डिपेन्डेन्ट डिवाइस पर मैसेज आते रहेंगे। एक और सुविधा ये है कि अगर प्राइमरी डिवाइस पर व्हाट्सऐप लंबे वक्त तक इनऐक्टिव रहता है तो व्हाट्सऐप बाकी सभी डिवाइस से ऑटोमैटिकली लॉग आउट हो जाएगा।
कैसे जोड़े नया डिवाइस?
1.इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना पड़ेगा।
2.इसके बाद आपको More Options > पर क्लिक करना होगा।
3.इसके बाद Link a device आप्शन पर क्लिक करें।
4.अब अपने प्राथमिक फोन को अनलॉक करें।
5.अब जिस फोन से आप लिंक करना चाहते है उस पर WhatsApp के क्यूआर कोड को स्कैन करें।
6.अब आपके दूसरे फोन में आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।
तीन नए सिक्युरिटी फीचर्स
अभी हाल ही में वॉट्सऐप ने तीन नए सिक्युरिटी फीचर्स पेश किये थे। जिसमें यूजर्स को हाई सिक्यूरिटी वाला डिवाइस वेरिफिकेशन फीचर, अकाउंट प्रोटेक्ट फीचर और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड का फीचर शामिल था।