हिमाचल में देखें किस स्थान पर 10 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
हिमाचल में देखें किस स्थान पर 10 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Himachal Power Supply News : शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 66/33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र नालागढ़ के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर-2 के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने दी मुकेश शर्मा ने कहा कि 10 सितम्बर, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक खोखरा, नालका, बागवानिया, खेडा चक, वेली देओर, आर.टी.ओ. ऑफिस, दून वैली कॉलोनी, डाडी भोला, डाडी कनिया, किरपालपुर, मेस्सी प्लास्सी, निचला खेडा, खेडा घराट, कड़ी आश्रम, आकाश नगर, पीरस्थान, दुर्गा धाम कॉलोनी, नानोवाल, टिपरा, कसम्भोवाल, हांडा कुंडी, ब्राहमण, वेल्ली, मेहता कॉलोनी, सुरेन्द्रा पब्लिक स्कूल, एच.आर.टी.सी. न्यू बस स्टैंड, मिनी सचिवालय, पुलिस थाना, डिग्री कॉलेज, रख राम सिंह वार्ड नम्बर 1,2,3,4,5,8,9, राम लीला ग्राउंड, पुराना बाज़ार, आई.टी.आई, वी.एस.एन.एल एक्सचेंज, लोक निर्माण विश्राम गृह केयर एवं औद्योगिक इकाइयां सनलाइफ, केसर, श्रीनिवास, बाबा टेक्नो प्लास्ट, सेंटीस, क्रिश, कंगारु, मुनिक्स, साई हेल्थ केयर, कृष्णा प्लास्टिक, रीसेंटा, केप्निक फार्मा, शिवा टेक्नो, जेनिथ इंटरनेशनल, लेक्सी कॉम, राज इंडस्ट्री, पैरामाउंट, संधार, पी.एम.डी आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 33 के.वी. सिधार्था व 33 के.वी. बरोटीवाला से संचालित औद्योगिक इकाइयां सिधार्था सुपर स्पिन्निंग मिल्स, हिम केम, आलू टेक, एम टेक ऑटो की विद्युत आपूर्ति दोपहर 03.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक बाधित रहेगी उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।