सिक्योरिटी गार्ड ने कर दी हद! नौकरी के पहले दिन बोर हुआ तो करने लगा यह शरारत, कर डाला 7 करोड़ का नुकसान
Security Guard did 7 crore loss in Art Gallery
जब कहीं नौकरी (Job) लगती है और नौकरी का पहला दिन (Job First Day) होता है तो कई लोग काफी झिझकते हैं और कई बड़े उत्साहित और खुश होते हैं| वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं जो नौकरी के पहले दिन बोरियत महसूस करते हैं| बोर होने लगते हैं| लेकिन बोर होने का यह मतलब तो नहीं होता है कि कुछ भी ऐसा करने लग जाओ कि जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ जाए|
दरअसल, रूस (Russia) का एक मामला बेहद चर्चा में बना हुआ है| यहां एक आर्ट गैलरी (Art Gallery) को उसके सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने बोरियत के चलते करोड़ों का नुकसान पहुंचा दिया| आर्ट गैलरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी का पहला दिन था और वह इस बीच इतना बोर हो रहा था कि उसने कुछ ऐसी शरारत कर डाली|
क्या किया सिक्योरिटी गार्ड ने?
आर्ट गैलरी में ड्यूटी देते-देते जब सिक्योरिटी गार्ड बोर होने लगा तो उसने वहां एक बेशकीमती पेंटिंग पर अपनी शरारत शुरू कर दी| सिक्योरिटी गार्ड ने एक 'फेसलेस थ्री फिगर्स पेटिंग' पर पेन से आंखें बना डालीं| सिक्योरिटी गार्ड की इस शरारत से पेटिंग ने अपना असल वजूद खो दिया| बताया जाता है कि, इस पेंटिंग की कीमत 7 करोड़ से ज्यादा की थी| यह पेंटिंग मशहूर आर्टिस्ट अन्ना लेपोस्कार्या (Anna leporskaya) द्वारा बनाई गई थी|
फिर सिक्योरिटी गार्ड के साथ क्या हुआ?
जब कोई ऐसा नुकसान का काम करेगा तो फिर क्या होगा| जाहिर सी बात कि वह नौकरी से निकला जाएगा| बतादें कि, जब पेंटिंग बिगड़ने की खबर आर्ट गैलरी के अधिकारीयों के पास पहुंची तो इस बारे में सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ की गई| जिसमें उसने बताया कि वह इतना ज्यादा बोर हो रहा था कि उसने पेंटिंग में आंखें बना डालीं| यह सुनते ही आर्ट गैलरी के अधिकारीयों को जमकर गुस्सा आया और सिक्योरिटी गार्ड को फ़ौरन नौकरी से निकाल दिया|
पेंटिंग को सही करने की कोशिश होगी ....
बताया जाता है कि, पेंटिंग को फिर से वैसा ही करने की कोशिश की जाएगी| जिसमें काफी खर्च आएगा| पेंटिंग को सही करने में लगने वाला सारा खर्चा उस प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी से वसूला जाएगा, जिसने आर्ट गैलरी को ये सिक्योरिटी गार्ड प्रोवाइड किया था|