पंजाब के 10 नेता गैंगस्टर्स-आतंकियों की नजरों में चढ़े: केंद्र से DGP गौरव यादव को आ गया मैसेज, देखिये क्या लिखा?
Security Alert for Punjab Leaders
Security Alert for Punjab Leaders : पंजाब में गैंगस्टर्स काफी ज्यादा एक्टिव हैं| इनके द्वारा यहां हत्या की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है| पिछले दिनों मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी गैंगस्टर्स द्वारा ही की गई| मसलन, पंजाब पुलिस के लिए गैंगस्टर्स-गैंगवार एक बड़ी सिरदर्दी बने हुए हैं|
वहीं ऐसे में पंजाब पुलिस की सिरदर्दी तब और ज्यादा बढ़ गई है जब केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की तरफ उसे एक मैसेज मिला है| दरअसल, तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को यहां के 10 ऐसे नेताओं की लिस्ट भेजी है। जिनकी सुरक्षा के बारे में बेहद सतर्कता बरतने को कहा गया है।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इन नेताओं की सुरक्षा पर खासतौर पर ध्यान देने और कोई चूक न होने की बात कही है| एजेंसियों ने बताया है कि ये नेता गैंगस्टर्स और आतंकियों की नजरों में चढ़े हैं|
सुरक्षा घटते ही अगले दिन सिद्धू मूसेवाला की हो गई थी हत्या
आम आदमी पार्टी की सरकार ने वीआईपीज की सुरक्षा में कटौती का निर्णय लिया था| जिनमें से एक सिद्धू मूसेवाला भी शामिल थे| ध्यान रहे कि, जिस दिन नामी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा घटाई गई थी| उसी के अगले दिन 29 मई को उनकी मानसा में हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या का मामला अभीतक गरमाया हुआ है|