सेक्टर-12 का टाउन पार्क बदहाल, स्वास्थ्य लाभ लेने को तरसे शहरवासी
Residents yearn for health benefits in Faridabad
निरंतर घट रही है मॉर्निंग वॉक करने की वालों की संख्या
फूलों की भीनी भीनी खूशबू हो रही है पार्क से गायब
फरीदाबाद। अर्थ प्रकाश: Residents yearn for health benefits in Faridabad: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में सेक्टर-12 का टाउन पार्क बदहाल स्थिति में है। घूमते आवारा पशु व बंदरों के आंतक से यहां सैर करने वाले लोग हमला होने के डर से भयभीत रहते हैं। अगर पार्क में सफाई की हम बात करें तो यहां की दयनीय हालत देखकर लगता है कि यहां कभी सफाई होती ही नहीं। पार्क में जहां हरियाली लहलाती नजर आनी चाहिए, वहां बीयर व शराब की खाली बोतल व खाली पडे प्लास्टिक के गिलासों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पार्क का कितना ख्याल रखा जा रहा है। इस अनदेखी के चलते अब यह पार्क लोगो के लिए सैर करने के लिए सुरक्षित नही रहा गया है। इस पार्क के रखरखाव का जिम्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का है।
वरिष्ठ अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट का कहना है कि सरकार की तरफ से टाउन पार्क के लिए खूब पैसा दिया जा रहा है लेकिन ठेकेदार की तरफ़ से सफ़ाई व्यवस्था बिल्कुल ना के बराबर है। स्वास्थ्य लाभ के लिए हजारो लोग रोज़ सुबह व शाम सैर करने,टाउन पार्क पहुंचते हैं, लेकिन अब हालत इतनी ख़राब हो चुकी हैं कि लोग यहां सैर करने से कतराने लगे हैं, इससे यहां निरंतर संख्या कम होती जा रही है।
वज़ीर सिंह डागर, ,दिनेश मुदगिल, देव दत्त कौशिक का कहना है कि हरियाणा शहरी प्राधिकरण की देखरेख में इस टाउन पार्क का रखरखाव किया जाता है। प्राधिकरण ने एक एयर जहाज़ एक लड़ाकू टैंक दर्शनी के तौर पर लगाए हुए हैं। चारों तरफ़ जाली लगाई हुई है जिसमें एक गेट भी बना हुआ है लेकिन गेट पर कोई ताला नहीं है। इसके चलते यहां शरारती बच्चे इन पर चढ़ कर अपने फ़ोटो सेशन करते दिखाई पड़ते हैं। ऐसे में यहां कर्मचारियों की देखरेख बहुत जरूरी है।
अधिवक्ता हाजी अरसद खान का कहना है कि पार्क का रखरखाब नहीं किया जा रहा है। जहां घास होनी चाहिए वहां धूल उडती नजर आती है। आवारा पशु घुस आते हैं, जो सैर करने वाले लोगों पर हमला तक कर देते हैं। इसके चलते मैंन गेट पर नियमित तरीक़े से चौकीदार की तैनाती होनी चाहिए।
प्राधिकरण के मालियो और चौकीदार का प्रबंध नाम मात्र है। पार्क उजाड की स्थिति में पहुंच गया है पार्क के अन्दर सैकडो बन्दर,सांड व गाय अवारा घुमते रहते है। जब ये साड़ आपस में लड़ते हैं तो कई बार सैर करने वाले लोग भी इसके शिकार हो जाते हैं।बन्दरो और कुत्तो का भी पूरा आतंक रहता है। इनसे अपने आप को बचाने के चक्कर में कई बार सैर करने आने वाले लोग चोटिल तक हो जाते हैं।
यहां की तस्वीर साफ बयां कर रही हैं कि टाउन पार्क मे असमाजिक तत्वों का शराब पीकर गन्दी फैलाने वालों का जमावडा रहता है। अधिक गन्दी होने की वजह से लोगों ने पार्क से दूरी बना ली है पार्क के सामने ही हरियाणा खेल परिसर है। करीब 34 एकड का यह पार्क अब उजाड की ओर बढ रहा है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में इस पार्क की स्थिति और भी गंभीर बन जाएगी।
ग्रिल टूटी होने से कर रहे हैं आवारा पशु प्रवेश
पार्क के चारो तरफ की दीवार व ग्रील टूटी हुई होने की वजह से अवारा गायों के झुंड पार्क में प्रवेश करते देखे जा सकते। शहर का सबसे बडा पार्क हाने के लिए यहां छूटटी के दिनों में रोनक बनी रहती थी। आवारा पशुओं के चलते अब पार्क में फूलों की भीनी भीनी खूशबू भी गायब हो चली है।
यह भी पढ़ें:
एक शाम राधे श्याम कार्यक्रम का भव्य आयोजन, श्याम भजनों पर खूब झूमे श्रद्धालु