जनसेवा को समर्पित होकर की कर रही सेक्टर 10 डी 2 आरडब्लूए को गणतंत्र दिवस पर मिला सम्मान
Honored on Republic Day
मुख्यातिथि पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने आरडब्ल्यूए के महासचिव एडवोकेट अनूप वशिष्ठ को किया गया सम्मानित
फरीदाबाद की इकलौती आरडब्लूए को गणतंत्र दिवस पर मिला सम्मान
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Honored on Republic Day: जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही सेक्टर 10 डी 2 ब्लॉक आरडब्लूए समाज में अतुलनीय भूमिका अदा कर रही है। फरीदाबाद की यह एकमात्र आरडब्ल्यूए है, जिसने सेक्टरवासियों के हित में अनेकों सराहनीय कार्य किए हैं। इसी के चलते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर इस आरडब्ल्यूए को सम्मानित किया गया है।
बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने आरडब्ल्यूए के महासचिव अनूप वशिष्ठ को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए आरडब्ल्यूए की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की ।
फरीदाबाद की यह इकलौती आरडब्लूए है, जिसे आज गणतंत्र दिवस पर यह सम्मान मिला। इस सम्मान के मिलने से सेक्टरवासी बेहद खुश हैं, वहीं आरडब्ल्यूए के प्रधान जगजीत सिंह नैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट आरपी नागर, उपाध्यक्ष रश्मि महाजन, महासचिव एडवोकेट अनूप वशिष्ठ, महासचिव रमेश चांदना, ट्रेजरार सतीश अग्रवाल ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार का इस सम्मान के लिए आभार जताया है।
इस सेक्टर के डी 2 ब्लॉक की खासियत है कि यहां प्रवेश करते ही आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। इसे लेकर आरडब्ल्यूए ने अपने स्तर पर मकानों की नंबर प्लेट लगाने का काम किया है। इससे आसानी से लोग मकानों को खोज सकते हैं। बिना अनुमति भारी वाहन वर्जित हैं, इसे लेकर ब्लाक में भारी वाहन प्रवेश ना कर सकें। इसके लिए 4 गार्ड रूम बनाए गए हैं।
यहां की सुंदरता व स्वच्छता लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। सड़क किनारे सुंदर सुंदर छायादार पेड़ों की लहलहाती हरियाली लोगों के मन भा रही है। ब्लाक के पार्को की सुन्दरता के चलते सेक्टरवासी सुबह व शाम के वक्त भ्रमण कर स्वास्थ्य लाभ उठाते नजर आते हैं। आरडब्ल्यू की ओर से सफाई की व्यवस्था पर पूरी नजर रहती है। इसके चलते ब्लाक में अपने स्तर पर 1 तारीख 15 तारीख तक झाडू लेकर सफाई अभियान चलाकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार किया जाता हैं। ब्लाक में घरों के बाहर कच्चा कूडा- गीला कीडा अलग अलग डालने के लिए 25-25 किलों के कूड़ेदान रखवाए गये है।
यहीं नहीं ब्लाक में दुर्घटना से बचने के लिए लोगो को जागरूक करनेके लिए सेमिनार भी कराए गए है। ब्लाक में गरीब असाय लोगों के लिए 3-4 वाटर कूलर
लगाये गये है। चमचमाती ग्रीन बैल्ट की अपने स्तर पर सफाई करवाई जाती है। यहां आरडब्ल्यूए की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्यों के चलते अब यह सेक्टर किसी वीआईपी से कम नहीं हैं।