कानपुर में धारा 144 लागू, कल जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कानपुर में धारा 144 लागू, कल जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस

कानपुर में धारा 144 लागू

कानपुर में धारा 144 लागू, कल जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस

बीती 3 जून को हुई हिंसा के बाद कानपुर शहर में धारा-144 लागू कर दी गई है. कानपुर को जुमे की नमाज के बाद झुलसाने की साजिश के बाद गृह विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है. इसी के तहत, कानपुर में गुरुवार शाम से धारा 144 लागू कर दी गई है. इस दौरान पुलिस की टीमें हाई अलर्ट पर भी रहेंगी.

पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को देखते हुए कानपुर में धारा 144 लागू रखने का फैसला लिया. यह फैसला जुमे की नमाज से ठीक एक दिन पहले लिया गया है. इस दौरान शहर में सभी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. जेपीसी आनंद प्रकाश तिवारी ने इसका आदेश जारी किया है. इन सबके बीच पुलिस पर निर्दोषों की गिरफ्तारी को लेकर लग रहे आरोपों को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने एक कमेटी गठित की है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी निर्दोषों के फंसाने के आरोपों की जांच शिकायत मिलने पर करेगी. साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी. अगर कोई निर्दोष पाया जाएगा तो उसे पुलिस छोड़ने की कार्यवाही भी करेगी. अगर पकड़े गए व्यक्ति के पर्याप्त साक्ष्य हैं तो उसे सजा भी दिलाएगी.