कांग्रेस को बड़ा झटका: पार्टी के इस वरिष्ठ नेता ने थमाया इस्तीफा, अलविदा कहते हुए नए अध्यक्ष खड़गे को लिखा यह लेटर
Secretary and Incharge Himanshu Vyas resigns from Congress
Secretary and Incharge Himanshu Vyas resigns from Congress : एक तरफ कांग्रेस गुजरात और हिमाचल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर इस बीच पार्टी के नेता उसका साथ छोड़े जा रहे हैं| ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी हिमांशु व्यास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही उन्होंने पार्टी को भी अलविदा कह दिया है|
हिमांशु व्यास ने कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफ़ा भेजा है| जिसमें उन्होंने लिखा कि वह AICC सचिव व इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं| हालांकि, हिमांशु व्यास ने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है|
कांग्रेस को जोड़े रखने में कमयाब हो पाएंगे खड़गे?
कांग्रेस इन दिनों अपने खराब दिनों से जूझ रही है| पार्टी के हाथ में न तो किसी चुनाव की जीत आ रही है और ऊपर से पार्टी के नेता बगावत करके उसका साथ अलग से छोड़ जा रहे हैं| फिलहाल, अब कांग्रेस को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कंधों पर है| देखना यह होगा कि खड़गे कामयाब हो पाएंगे या नहीं? क्या बीजेपी में मोदी और आप में केजरीवाल के सामने कांग्रेस फिर से उठ पाएगी| लड़ाई बड़ी है और जबरदस्त है|