झपटमारी का दूसरा आरोपी काबू, बाईक व 6 हजार बरामद।
झपटमारी का दूसरा आरोपी काबू, बाईक व 6 हजार बरामद।
पानीपत (संजीत चौधरी): पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश निवासी अलाउद्दीनपुर झिंझाना शामली यूपी के रूप मे हुई ।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया राजाखेड़ी में किराने की दुकान से मोबाइल फोन व 18 हजार रूपये की नगदी झपटने की वारदात में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को सीआईए-वन पुलिस की टीम ने सैक्टर-18 से गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई बाईक व 6 हजार रूपये की नगदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश पुत्र कमलजीत निवासी अलाउद्दीनपुर झिंझाना शामली यूपी के रूप मे हुई । रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी आकाश को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि बीते वर्ष अगस्त में सीआईए-वन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देकर यमुना पुल के पास से किशन पुत्र चतर निवासी रामपुरा झिंझाना शामली यूपी को काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपी किशन ने अपने साथी आकाश पुत्र कमलजीत निवासी अलाउद्दीनपुर झिंझाना शामली यूपी के साथ बाइक पर सवार हो पानीपत राजाखेड़ी मे एक किराने की दुकान से एक मोबाइल फोन व कुछ नगदी झपटने की वारदात को अजाम देने बारे स्वीकारा था। सीआईए-वन पुलिस की टीम ने छीना गया मोबाइल फोन आरोपी किशन के कब्जे से बरामद कर आरोपी को जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल रहे फरार आरोपी आकाश की धरपकड़ के पर्यास शुरू कर दिए थे। आरोपी आकाश पुलिस पकड़ से बचने के लिए ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। आरोपी आकाश को बीते शुक्रवार साय सीआईए वन पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सैक्टर-18 से गिरफ्तार किया।