SEBI ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को भेजा ₹5.35 करोड़ का नोटिस, कहा- 15 दिन के अंदर करें पेमेंट
मेहुल चोकसी को ₹5.35 करोड़ का नोटिस
नई दिल्ली। 5.35 Crore Notice Sent to Mehul Choksi: सेबी (SEBI) ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में गुरुवार को नोटिस भेजते हुए उससे 5.35 करोड़ रुपये की मांग की। साथ ही सेबी ने 15 दिनों के भीतर पैसों का भुगतान नहीं करने पर गिरफ्तारी और संपत्ति के साथ बैंक खातों की कुर्की की चेतावनी भी दी।
चोकसी और नीरव पर 14,000 करोड़ से ज्यादा की घोखाधड़ी का आरोप (Choksi and Nirav accused of cheating more than 14,000 crores)
सेबी (SEBI) की तरफ से लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर चोकसी को नियामक ने यह नोटिस भेजा है। नीरव मोदी का मामा चोकसी गीतांजलि जेम्स का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक होने के साथ प्रवर्तक समूह में भी शामिल था। चोकसी और नीरव दोनों पर सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
दोनों आरोपी वर्ष 2018 की शुरुआत में पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद विदेश भाग गए थे। जहां चोकसी के एंटीगुआ और बरबूडा में मौजूद होने की बात कही जा रही है। वहीं, नीरव मोदी ब्रिटेन की एक जेल में बंद है।
सेबी ने चोकसी को भेजा नया नोटिस (SEBI sent new notice to Choksi)
सेबी (SEBI) ने चोकसी को नया नोटिस भेजते हुए उसे 5.35 करोड़ रुपये का भुगतान 15 दिन के अंदर करने के लिए कहा। इस राशि में ब्याज और वसूली लागत दोनों ही शामिल है।
भुगतान नहीं करने पर सेबी जब्त करेगी संपत्ति (SEBI will confiscate the property for non-payment)
बकाया का भुगतान नहीं करने की स्थिति में सेबी चोकसी की चल-अचल संपत्ति जब्त कर और उसकी नीलामी कर बकाया की वसूली करेगी। इसके अलावा चोकसी के बैंक खातों को भी कुर्क किया जाएगा और उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
सेबी (SEBI) ने गीतांजलि जेम्स के शेयरों में फर्जीवाड़े में शामिल होने के लिए अक्टूबर, 2022 में चोकसी पर पांच करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। नियामक ने इसके अलावा उसे शेयर बाजार से 10 वर्ष के लिए प्रतिबंधित भी कर दिया था।
यह पढ़ें:
LIC ने निवेशकों को किया कंगाल, एक साल में 40 फीसदी लुढ़का शेयर, 1.93 लाख करोड़ हुए स्वाहा!
वोडाफोन करेगी बड़ी छंटनी, निकाले जाएंगे 11 हजार कर्मचारी
Today Gold Price: बाज़ार में फिर से उछला सोने-चांदी का भाव, देखें 10 ग्राम सोने की कीमत कितनी है ?