सेबी ने चार्ट का बाप नाम से ऑपरेट करने वाले फाइनेंशियल फ्लूएंसर पर लगाया बैन, 17.20 करोड़ रुपये लौटाने के दिए आदेश
SEBI Order
नई दिल्ली। SEBI Update: शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी पर प्रतिबंध लगा दिया है। आपको बता दें कि मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी एक फाइनेंशियल फ्लूएंसर है। इन्हें सोशल मीडिया पर बाप का चार्ट (Baap Of Chart) कहा जाता है। इनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
इस शिकायत को लेकर सेबी ने बुधवार 25 अक्टूबर 2023 को एक अंतरिम आदेश जारी किया। इस आदेश में सेबी ने मोहम्मद नसीरुद्दीन अंसारी को बैन कर दिया। वह शेयर मार्केट में किसी भी तरह का कोई डील नहीं कर सकते हैं। इसी के साथ उन्हें 17.2 करोड़ रुपये भी जमा करना होगा।
सेबी ने जारी किया आदेश
सेबी के होल-टाइम डायरेक्टर अनंत नारायण ने आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश में कहा कि यह क्लाइंट्स को शेयर बाजार में तगड़ा रिटर्न देने का झांसा देकर लुभाया जाता है। नसीरुद्दीन अंसारी के यूट्यूब चैनल पर 4 लाख से ज्यादा और एक्स (X) पर 70,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यह एक अनरजिस्टर्ड इंवेस्टमेंट एडवाइजरी चलाते थे।
सेबी ने इस मामले में जनवरी 2021 से जुलाई 2023 तक परीक्षण किया है। इस जांच के बाद ही सेबी ने यह आदेश जारी किया है। सेबी ने 45 पेज के अंतरिम आदेश जारी किया था।
सेबी ने बताया कि नसीरुद्दीन अंसारी कई सोशल मीडिया पर खुद को स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बताते थे। वह अपने फॉलोअर्स से एजुकेशन कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहते हैं। इसके अलावा वह निवेशकों को शेयर बाजार में तगड़ा मुनाफा देने का भी झांसा देते हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग कोर्स भी देता था।
अब सेबी के आदेश के बाद नसीरुद्दीन अंसारी किसी भी तरह का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट डील नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें एस्क्रो अकाउंट में 15 दिन के भीतर 17.2 करोड़ रुपये जमा करना होगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो सेबी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है।
यह पढ़ें:
ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को अब तक दिया जा चुका है 1 लाख करोड़ रुपए का नोटिस
रिजर्व बैंक ने दी जानकारी; अभी भी 10 हजार करोड़ के 2000 रुपये के नोट वापस आने बाकी
सरकार ने MIS पर बढ़ा दिया है ब्याज, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम पर हर महीने कमाई की गारंटी