Adani-Hindenburg मामले पर बड़ी खबर, SEBI ने सुप्रीम कोर्ट से जांच पूरी करने लिए 6 महीने का समय और मांगा
Adani-Hindenburg Dispute
नई दिल्ली। Adani-Hindenburg Dispute: अदाणी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर बाजार नियामक सेबी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जांच के लिए अतिरिक्त समय की मांग की है। सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया कि जांच की समयसीमा को छह माह और बढ़ाया जाए।
जांच में लगेगा और वक्त (Investigation will take more time)
सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर एक आवेदन में सेबी ने कहा कि सत्यापित निष्कर्षों पर पहुंचने और जांच को पूरा करने में और छह माह का वक्त लगेगा। बता दें कि शीर्ष अदालत ने 2 मार्च को सेबी से कहा था कि वह दो महीने के भीतर मामले की जांच पूरी करे।
जांच पूरी करने के लिए सभी प्रयास कर रहा सेबी (SEBI is making all efforts to complete the investigation.)
सेबी ने कहा कि वित्तीय विवरणों की गलतबयानी, विनियमों की धोखाधड़ी और/या लेनदेन की धोखाधड़ी से संबंधित संभावित उल्लंघनों का पता लगाने की जांच पूरी करने में सामान्य तौर पर 15 महीने का समय लगेगा, लेकिन बाजार नियामक छह माह के भीतर इसे समाप्त करने के लिए सभी उचित प्रयास कर रहा है।
SC ने छह सदस्यीय समिति का किया था गठन (SC constituted a six-member committee)
उल्लेखनीय है कि शीर्ष अदालत ने 2 मार्च को हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) से उपजे विवाद को लेकर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति में छह सदस्य शामिल हैं, जिसकी अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एएम सप्रे कर रहे हैं।
इस समिति में सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति जेपी देवधर, ओपी भट्ट, केवी कामथ, नंदन नीलेकणि और सोमशेखर सुंदरसन शामिल हैं। उस वक्त कोर्ट ने सेबी को दो महीने के भीतर जांच रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।
इसके अतिरिक्त शीर्ष अदालत ने सेबी को जांच करने का निर्देश दिया था कि क्या सेबी के नियमों की धारा 19 का उल्लंघन हुआ है ? क्या स्टॉक की कीमतों में कोई हेरफेर हुआ है ? दरअसल, शीर्ष अदालत हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी।
यह पढ़ें:
20 रुपये में 2 लाख रुपये का फायदा देगी ये सरकारी योजना, कैसे करें अप्लाई