यूपी उपचुनाव: सपा और कांग्रेस में सीट शेयरिंग डन, जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा
UP By-Election 2024
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राज्य में चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. कई ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि कुछ इसकी तैयारी कर रहे हैं. विपक्षी दल समाजवादी पार्टी भी चुनाव में पूरी तैयारी से जुटी हुई है.
पार्टी ने आज गुरुवार को राज्य में उपचुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया जिसके तहत सपा 8 सीट पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस के हिस्से 2 सीट आई हैं. कांग्रेस खैर और गाजियाबाद पर लड़ेगी. समाजवादी पार्टी ने आज अपने एक और प्रत्याशी की घोषणा भी की है. पार्टी ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सुम्बुल राणा को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट को लेकर समाजवादी पार्टी अब तक 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
6 सीटों पर पहले से प्रत्याशी घोषित
समाजवादी पार्टी ने राज्य में होने वाले उपचुनाव के लिए 6 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. हरियाणा चुनाव के अगले दिन ही पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी की थी. समाजवादी पार्टी ने अब तक फूलपुर, करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, मझवां और कटेहरी के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. आज मीरापुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई. अब केवल 3 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा करना बाकी है.
सपा ने करहल की सीट से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है. यह सीट अखिलेश यादव के सांसद बनने पर खाली हुई थी. सीसामऊ से नसीम सोलंकी और फूलपुर से मुस्तफा सिद्धिकी को पार्टी ने टिकट दिया है. मझवां सीट से ज्योति बिंद और कटेहरी से शोभावती वर्मा को टिकट मिला है.
इन सीटों पर होंगे है चुनाव
लोकसभा के चुनाव में कई विधायक सांसद बन गए थे. राज्य में खाली हुई अधिकतर सीटें विधायकों के सांसद बन जाने के कारण हुई हैं. जिन सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित हैं, उनमें अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल और मिर्जापुर की मझवां सीट शामिल हैं.