Sealed paramilitary forces deployed from inter-district border points of Panchkula

पंचकूला के बॉर्डर अंतर जिला नाकों से सील अर्धसैनिक बल तैनात

Sealed paramilitary forces deployed from inter-district border points of Panchkula

Sealed paramilitary forces deployed from inter-district border points of Panchkula

Sealed paramilitary forces deployed from inter-district border points of Panchkula- पंचकूला (आदित्य शर्मा)। कालका और पंचकूला हलकों में होने वाले विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया होने के साथ ही सीमावर्ती जिलों की पुलिस ने  बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। किसी भी वाहन को बिना चेकिंग जिले में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, सोलन और बद्दी, पंजाब के मोहाली और चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा के मद्देनजर चर्चा की। इस मौके पर पंचकूला की पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त सचित गुप्ता, डीईटीसी एक्साइज आरके चौधरी , डीईटीसी सेल्स हनीश गुप्ता, चुनाव नायब तहसीलदार अजय राठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डा. यश गर्ग ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 निर्धारित है। आज 5 सितंबर से चुनाव का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने के लिए शराब, नशीले पदार्थ, हथियार, नकदी व अवांछित व्यक्तियों की आवाजाही पर अंकुश लगाने के लिए सख्त सतर्कता पर जोर दिया।

चंडीगढ़ में शराब सस्ती, तस्करी की संभावना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ में शराब का कोटा ज्यादा है और रेट भी कम हैं। ऐसे में चुनाव के दौरान चंडीगढ़ से शराब की सप्लाई पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। चुनाव आयोग के सख्त निर्देश हैं कि अवैध शराब की सप्लाई ना हो। उन्होंने कहा कि जीरकपुर से एनडीपीएस / ड्रग्स की मूवमेंट पर विशेष निगाह रखी जाए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त मोहाली द्वारा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं। इसी प्रकार अपराधियों, अवांछित लोगों और भगोड़ों को चुनाव के दौरान चुनावी क्षेत्र में आने से रोका जाए। उन्होंने  जिला में कालका व पंचकूला विधानसभा के चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से करवाने के लिए आपसी सहयोग  की अपील की।

9 इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए गए

पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की आवाजाही को रोकने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस द्वारा नौ इंटर डिस्ट्रिक्ट नाके लगाए गए हैं। इनमें से सात अन्य प्रदेशों की साथ लगती सीमा पर स्थापित किए गए हैं। इनमें पंचकूला के सेक्टर 17-18 पर, मौलीजागरा और मनीमाजरा, पंजाब के जीरकपुर, रामनगर और पीर मुछल्ला और हिमाचल प्रदेश के बद्दी पर नाके शामिल हैं। चुनाव से 72 घंटे पूर्व नाकों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।

नाकों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात

पुलिस कमिशनर शिबास कविराज के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात वीरेंद्र सांगवान नेतृत्व में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। जिला में 12 बॉर्डर नाकों स्थापित किए हुए है। जिन नाकों पर पुलिस 24 घंटे के लिए तैनात है ताकि किसी प्रकार से किसी दूसरे राज्य से किसी प्रकार की अवैध शराब,नशीले पदार्थ तथा कैश इत्यादि की ना हो। जिला में 12 स्टेटिक सर्विलांस की टीम तैनात है और जिला की सीमा से लगते नाकों पर पुलिस पाबंद होकर निगरानी लगातार जारी है।