टिहरी भूस्खलन के बाद एसडीआरएफ ने मलबे से 5 शव निकाले
- By Sheena --
- Tuesday, 22 Aug, 2023
SDRF pulls out 5 bodies from debris after Tehri landslide
टिहरी, 22 अगस्त: टिहरी जनपद के चंबा थाने के पास सोमवार दोपहर 1 बजे पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन के मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गई। रात करीब 1 बजे तक छह जे.सी.बी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया गया। मलबे में दबी एक कार से मां, बेटा और एक महिला का शव बरामद किया गया। साथ ही मलबे से दो और लोगों के शवों को बरमद किया गया है।
एसडीआरएफ की टीम ने कार को कटर की मदद से काट कर उसमें फंसे पूनम खंडूरी (30 वर्ष), पूनम का चार माह का बेटा और सरस्वती रतूड़ी (42 वर्ष) के शवों को बरामद किया है। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा मलबे में दबे प्रकाश राज (28 वर्ष) तथा सोहन सिंह रावत (32 वर्ष) के शवों को मलबे के नीचे से बरामद किया गया। पांचों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीएमओ डॉ. मनु जैन सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। मंगलवार को भी मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद ही स्थिति और साफ हो पाएगी। सभी के शवों को जिला अस्पताल बोराड़ी में पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के कारण बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर नई टिहरी मार्ग, थाना एप्रोच मार्ग और उसके नीचे स्थित ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर फैल गया है। इन मार्गों पर वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है, जिसे देखते हुए उन्हें साफ करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने गांव पाली में आयोजित भागवत कथा बीच में ही छोड़कर चंबा पहुंचे और अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।