एसडीएम ने अपने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

एसडीएम ने अपने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई

Udit Pawar SDM

Udit Pawar SDM

नई द‍िल्‍ली। SDM Udit Panwar : मीरगंज एसडीएम उद‍ित पंवार सुर्खि‍यों में आ गए हैं। दरअसल, उन्‍होंने फरियादी को अपने ऑफि‍स में मुर्गा बना द‍िया। इसका फोटो और वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल होने पर एसडीएम पर एक्‍शन हो गया। आइए जानते हैं कौन हैं एसडीएम उद‍ित पंवार और क्‍या है पूरा मामला।

आईआईटी गुवाहाटी से इंजीनियरिग के बाद MNC में की नौकरी

उद‍ित पंवार मेरठ में रुड़की रोड विवेक विहार के रहने वाले हैं। उन्‍होंने 10वीं की पढ़ाई सेंट मेरीज एकेडमी से और 12वीं दीवान पब्लिक स्कूल से की। इसके बाद आईआईटी गुवाहाटी से मेकेनिकल इंजीनियरिग की पढ़ाई की।

नौकरी छोड़कर की परीक्षा की तैयारी

एक साल बंगलुरू में मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। उसमें मन नहीं लगा तो नौकरी छोड़कर घर से तैयारी की। दो प्रयास में पीसीएस में प्री नहीं निकला, लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हास‍िल की। उद‍ित ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2020 परीक्षा में पांचवां स्थान प्राप्त क‍िया था। उन्‍होंने बताया था क‍ि घर से नियमित नौ से 10 घंटे सेल्फ स्टडी करके उन्होंने यह सफलता पाई है।

क्‍या है 'मुर्गा' कांड ?

उद‍ित पंवार की मीरगंज एसडीएम पद पर तैनाती थी। कार्यालय पर आए मंडनपुर के एक व्यक्ति को एसडीएम उदित पवार ने 'मुर्गा' बना द‍िया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, ज‍िसके बाद उन पर एक्‍शन हो गया।

एसडीएम ने क्‍या कहा?

इस पूरे मामले में एसडीएम ने कहा क‍ि आरोप पूरी तरह निराधार और मनगढ़ंत हैं। हमने किसी से भी मुर्गा बनने को नहीं कहा। एक व्यक्ति अपने आप झुक कर अनुचित दबाव बनाने लगा। बिना जांच के किसी को अवैध कब्जेदार नहीं कहा जा सकता। जांच के दौरान अवैध कब्जे की पुष्टि होने पर ही कब्जा हटवाया जाता है। विवादित स्थल पर वर्तमान में कब्रिस्तान है। मामले की जांच कराई जा रही है। तथ्यों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।

मीरगंज के एसडीएम उदित पंवार पर ग्रामीण को मुर्गा बनाने का आरोप लगा था। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ है। प्रथम दृष्टया उन्हें दोषी मानते हुए जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।- शिवाकांत द्विवेदी, डीएम, बरेली

यह पढ़ें:

यूपी में वकीलों की हड़ताल खत्म, योगी सरकार ने सभी मांगों को माना, हटाए जाएंगे हापुड़ के एडिशनल एसपी

जीजा-साले ने नाबालिग से किया रेप, वीडयो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल, पीड़िता ने किया सुसाइड

संबंधों में बाधा बनने पर महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई, आरोपी गिरफ्तार