Himachal : हरोली उत्सव को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
SDM took meeting of officers regarding Haroli festival
SDM took meeting of officers regarding Haroli festival : ऊना। हरोली उत्सव 2023 को लेकर हरोली बीडीओ कार्यालय हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विशाल शर्मा ने की। उन्होंने हरोली उत्सव के आयोजन के संबंध में सभी उपमंडल स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि उत्सव के दौरान आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए विभिन्न समितियां गठित की जाएंगी।
सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ करेंगे कार्य
उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव के सफल आयोजन और सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी अधिकारी टीम वर्क के साथ कार्य करेंगे, जिस अधिकारी को जो जिम्मेवारी सौंपी जाएगी वह उस जिम्मेवारी को पूरी लगन और कर्तव्य निष्ठा से निभाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम ने बताया कि हरोली उत्सव संभवत: अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त डॉग शो, पशु मेला, बेबी शो के अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया हरोली उत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हरोली उत्सव के दौरान एक भव्य स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी।
मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डीएसपी हरोली अनिल शर्मा, तहसीलदार हरोली सुरभी नेगी, बीडीओ हरोली मुकेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें ..
शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर जारी,उमड़ रहा भारी जनसैलाब !
ये भी पढ़ें ..
सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, निलंबन के बाद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग किया भंग