Scuffle with police in Jind
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

जींद में पुलिस से हाथापाई, पढ़ें पूरा मामला

Scuffle with police in Jind

Scuffle with police in Jind

जींद। हरियाणा के जींद में भिवानी की सीआईए-2 पुलिस टीम के साथ हाथापाई की गई। पुलिस टीम गांव खरेंटी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस को इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और अंत में आरोपी को साथ ले जाने में सफल हुई। थाना जुलाना पुलिस ने हाथापाई को लेकर पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

भिवानी सीआईए प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि गांव खरेंटी निवासी कमल के खिलाफ दूसरे के स्थान पर पेपर देने का मामला सदर थाना भिवानी में दर्ज किया हुआ है। सीआईए-टू के एएसआई सुभाष टीम के साथ कमल को गिरफ्तार करने खरेंटी गांव में पहुंचे थे। यहां नौबत आरोपी के परिजनों और पुलिस में हाथापाई की आ गई।

पुलिस ने जब कमल को गिरफ्तार कर रही थी तो उसके पिता जगदीश व भाई कुलदीप ने विरोध करते हुए पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई शुरू कर दी। परिजन कमल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। कड़ी मशक्कत के बाद भिवानी पुलिस कमल को अपने साथ ले जाने में कामयाब हुई। सीआईए अब कमल को भिवानी थाना सदर पुलिस के हवाले करेगी।

जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पुलिस ने भिवानी पुलिस के एएसआई सुभाष की शिकायत पर गांव खरेंटी के जगदीश व कुलदीप के खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।