झुलसती गर्मी, ऊपर से बिजली के लंबे-लंबे कट, ऊफ्फ ऐसे तो जान निकल जाएगी
Scorching heat, long cuts of electricity from above
जब कट लगने की अधिकारियों से वजह पूछते हैं तो नहीं मिलता कोई स्पष्ट जवाब
शहर के विभिन्न सेक्टरों में स्मार्ट मीटर लगाये जाने को बताया जा रहा बिजली कट की वजह
अर्थ प्रकाश/साजन शर्मा
चंडीगढ़। शनिवार को बिजली विभाग की ओर से शहर के कई इलाकों में लंबे लंबे कट लगे जिसके चलते झुलसती गर्मी में लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई। बीते कुछ दिनों से बिना सूचना दिये बिजली विभाग की ओर से लगे लंबे कटों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। बिजली के अधिकारियों से कट लगने की वजह पूछी जाती है तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं होता। कहा जा रहा है कि शहर के विभिन्न सेक्टरों में जो स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं, उसके चलते यह बिजली के कट लगाये जा रहे हैं। लोगों का इस वजह से जीना मुहाल हो रखा है।
दिन में जहां सूरज की तेज गर्मी के चलते लोगों का पसीना निकल रहा है वहीं बिजली विभाग ने भी बिजली से तरबतर कर रखा है। दिन में पांच से छह घंटे के कई सेक्टरों में कट लग रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब से महकमा प्राइवेट होने की ओर बढ़ा है, तब से उनकी भी कोई सुनवाई नहीं है। मुलाजिम मन मर्जी कर रहे हैं। विरोध स्वरूप वह काम भी नहीं करते। चूंकि प्राइवेट हाथों में महकमे को सौंपा जाना है लिहाजा स्मार्ट मीटर का काम केंद्र सरकार की ओर से तेजी से निपटाने की हिदायत है।
प्रशासन इसे लेकर जोरदार दबाव बनाये हुए है। बिजली के अधिकारियों से जब इस कट की बाबत पूछा गया तो जवाब मिला कि स्मार्ट मीटर लगाने के काम में मुलाजिम जुटे हुए हैं। यही वजह है लंबे लंबे कट लगने की। सबसे बड़ी दिक्कत उन इलाकों में हो रही है जहां इंडस्ट्री साथ जुड़ी है। शनिवार को सेक्टर 29 व इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में बिजली का कट लगा। यहां इंडस्ट्री न चल पाने की वजह से काम नहीं हो पाया। मजदूर हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। बीते कुछ दिन से यही स्थिति बनी हुई है। यूनियन के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि महकमे को प्राइवेट हाथों में दिये जाने का असर तो दिखाई देगा ही। आगे आगे देखते रहो कि किस तरह से शहर के लोगों को परेशानी होती है। अभी तो बिजली के कट लगने लगे हैं। कुछ दिन ठहर जाओ बिजली की यूनिट के रेट बढऩे का दर्द भी लोगों को झेलना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह वही कंपनी है जो कई जगह बिजली कारोबार के क्षेत्र में है। कई जगह यह 11 रुपये या इससे ऊपर भी प्रति यूनिट बिजली का चार्ज कर रही है। चंडीगढ़ में देखते जाओ की प्रति यूनिट बिजली आने वाले समय में कहां फिक्स होती है। बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।