Scooty Driver Arrested With Drugs : नशीली दवाईंया सहित स्कूटी सवार गिरफ्तार

नशीली दवाईंया सहित स्कूटी सवार गिरफ्तार

Scooty Driver Arrested With Drugs

Scooty Driver Arrested With Drugs

--900 नशीली दवाईंया के पते बरामद । 

पंचकूला  :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत नशीला पदार्थो, दवाईंयो की अवैध बिक्री करनें वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 13 सितम्बर को डम्पिंग ग्राउंड सेक्टर 23 के पास से अवैध नशे की दवाईया सहित स्कूटी सवार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी रेलवे रोड कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से डाइफिनोक्सिलेट हाइड्रोक्लोराइड तथा लोमोटिल के कुल 900 पत्ते बरामद किए गये जिनका कुल वजन 3 किलो402 ग्राम हुआ है ।


जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13 सितम्बर 2022 क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 23 पंचकूला की तरफ मोजूद थी तभी पुलिस को गुप्ता सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त नाम का व्यकित जो कि अवैध रुप से नशीला दवाईया कि बिक्री करता है जिस बारें सूचना प्राप्त करके सेक्टर 23 डम्पिंग ग्रांउड के पास से नाकाबंदी की गई । सूचना के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान एक व्यकित स्कूटी पर सवार को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता संजय कुमार पुत्र हरबंस लाल वासी रेलवे रोड कालका बतलाया । तभी मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्रीमति पुनम सोलंकी नायब तहसीलदार मोरनी को बुलाकर व्यकित की तलाशी ली गई । तलाशी के दौरान उस व्यकित के पास से बिना लाईसेंस परमिट के बैग बरामद किया गया जिसको चैक करने पर बैग से दवाईयां के 900 पत्ते मिले जो सभी पत्तो पर लोमोटिल तथा डाइफिनोक्सिलेट हाइड्रोक्लोराइड अटरोपने टेबलेट लिखा हुआ था । तभी मौका पर ड्रग कन्ट्रोल अधिकारी श्री प्रवीन कुमार को मौका पर बुलाया गया ।

जिन्होनें बैग के अन्दर से पाई गई नशीला दवाईंया को नशीली दवाईंया बारें तसदीक किया गया । जो बैग के अन्दर से कुल 54000/- गोलिया जिनका कुल वजन 3 किलो 402 ग्राम पाया गया । उस व्यकित को इस नशीली दवाईयां बारे पुछा गया जो कोई लाइसेंस या कोई परमिट पेश ना कर सका । उस व्यकित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आरोपी को गिरफ्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पूरी खबर पढ़ें - नशीली दवाईंया सहित स्कूटी सवार गिरफ्तार