ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी स्कूटी, एक युवक की मौत, दूसरा युवक घायल

ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी स्कूटी, एक युवक की मौत, दूसरा युवक घायल

Scooty fell into ditch in Devprayag

Scooty fell into ditch in Devprayag

Scooty fell into ditch in Devprayag: बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरे घायल का बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार चल रहा है। बीती देर शाम हुए हादसे के बाद थाना देवप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ ने घायलो को रेस्क्यू किया था।

बुधवार देर शाम को श्रीनगर की ओर से दो युवक एक स्कूटी पर सवार होकर देवप्रयाग की ओर जा रहे थे। बदरीनाथ हाईवे पर मूल्यागांव के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। जिसमें दोनों युवक घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया था।

श्रीनगर से स्कूटी सर्विस कराकर लौट रहे थे दोनों

टीम ने एक घायलों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए 108 सेवा के सहयोग से बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया था। थानाध्यक्ष देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल प्रदीप (30) पुत्र गोपाल निवासी ग्राम महड़ की मौत हो गई है।

बताया अनूप पुत्र आलम निवासी उमरासू जनपद पौड़ी का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है। दोनों श्रीनगर से स्कूटी सर्विस कराकर लौट रहे थे। अनूप के एक पैर में फ्रेक्चर है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। 

यह पढ़ें:

कल दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति, बद्री-केदार और गंगोत्री धाम के करेंगे दर्शन

DAV कॉलेज की दीवार गिरने से युवती की मौत, प्राचार्य के इस्तीफे की मांग लेकर धरने पर बैठे छात्र

सीएम धामी का यूएई में बजा डंका, उत्तराखंड में 15 हजार 475 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मिली मंजूरी