पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी; फ्लाइट फ्लाई हो गई, यात्री जमीन पर ही रह गए, आखिर क्या हुआ? देखें
Scoot Airline Flight On Amritsar Airport
Scoot Airline Flight On Amritsar Airport: पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब सिंगापुर जाने वाले यात्रियों की फ्लाइट फ्लाई हो गई और वह जमीन पर ही रह गए। दरअसल, स्कूट एयरलाइन की एक फ्लाइट (Scoot Airline Flight) बुधवार शाम को अमृतसर एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए जानी थी। लेकिन यह फ्लाइट समय से पहले ही सिंगापुर के लिए निकल ली। जहां ऐसे में करीब 30 यात्री एयरपोर्ट पर ही रह गए। ये यात्री एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते रहे और फ्लाइट जा चुकी थी। बाद में जब इन यात्रियों को इस बात की जानकारी हुई तो उनमें हड़कंप मच गया। यात्रियों में जबरदस्त नाराजगी देखी गई।
शाम 7 बजे के बाद फ्लाइट सिंगापुर जानी थी
बताया जाता है कि, स्कूट एयरलाइन की यह फ्लाइट बुधवार को शाम 7 बजे के बाद सिंगापुर के लिए रवाना होनी थी लेकिन बाद में अचानक से फ्लाइट के शेड्यूल को री-शेड्यूल कर दिया गया। फ्लाइट दोपहर 3 बजे के आसपास ही अमृतसर एयरपोर्ट से सिंगापुर के लिए टेकऑफ कर गई।
ईमेल से दी गई यात्रियों को री-शेड्यूल की जानकारी
एयरलाइन के मुताबिक, यात्रियों को ई-मेल के जरिए फ्लाइट के समय में बदलाव की जानकारी दी गई थी। कई यात्री ई-मेल पर फ्लाइट के अपडेट को देखते हुए समय से एयरपोर्ट पहुंच गए थे और फ्लाइट ने उन यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर छूटने वाले यात्री सिर्फ वही हैं। जिन्होंने अपनी ई-मेल चेक नहीं की और फ्लाइट के री-शेड्यूल से अवगत नहीं हुए। एयरलाइन के मुताबिक, जो यात्री फ्लाइट तक नहीं पहुंचे थे उनके नाम की घोषणा भी की गई और कुछ देर तक उनका इंतजार भी हुआ। लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो फ्लाइट अन्य मौजूद यात्रियों को लेकर सिंगापुर के लिए रवाना हो गई।
DGCA ने जांच शुरू की
फिलहाल, इस पूरे मामले पर अब नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। DGCA का कहना है कि, फ्लाइट के तय समय से पहले उड़ान भरने का मामला हमारे सामने आया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर छूट गए थे यात्री
बतादें कि, इससे पहले भी इस तरह का मामला आ चुका है। हाल ही में गो फर्स्ट एक फ्लाइट बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी। इस दौरान 50 से ज्यादा यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़ फ्लाइट ने उड़ान भर दी थी।