पंजाब में स्कूलों के नाम बदले जाएंगे; अफसरों को लापरवाही न बरतने का आदेश, पढ़िए AAP सरकार का ऐसा फैसला क्यों?
Schools Name Will Be Changed In Punjab
Schools Name Will Be Changed In Punjab : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार (AAP Government of Punjab) आएदिन किसी न किसी फैसले का ऐलान कर रही है और अब इसी कड़ी में सरकार का एक और बड़ा फैसला सामने आया है| इस फैसले के मुताबिक, पंजाब में स्कूलों के नाम बदले जाएंगे| बताया जाता है कि, इस संबंध में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आदेश जारी किया है और शिक्षा विभाग को कहकर स्कूलों का ब्यौरा लेने की बात कही है|
AAP सरकार का ऐसा फैसला क्यों?
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में स्कूलों (Punjab Schools) के नाम से आपत्तिजनक शब्द हटाए जाएंगे| इन आपत्तिजनक शब्दों में जातिसूचक शब्द भी शामिल हैं| पंजाब के स्कूलों के नाम में अब जातिसूचक शब्द नहीं रखे जाएंगे| शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का कहना है कि पंजाब में कई जगहों पर जातियों के नाम पर स्कूल हैं| ऐसा होने से गलत प्रभाव पड़ता है| शिक्षा प्रणाली प्रभावित होती है| इसलिए ऐसे स्कूलों के नाम तुरंत प्रभाव से बदले जाएंगे|
अधिकारियों को लापरवाही न बरतने का आदेश
वहीं, स्कूलों को लेकर कार्रवाई की इस कड़ी में यह भी साफ कहा गया है कि अगर उक्त आदेश के पालन में किसी अधिकारी द्वारा किसी तरह की कोताही बरती जाती है तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।