Haryana Schools Winter Holidays: हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां; सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे

हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां; सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल इतने दिनों के लिए बंद रहेंगे, ठंड के चलते सरकार का फैसला, यहां देखें

Schools Holidays In Haryana Schools 2024 Winter Vacation Order News

Schools Holidays In Haryana Schools 2024 Winter Vacation Order

Haryana Schools Winter Holidays: हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। ठंड के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक बंद रहेंगे। यानि हरियाणा के स्कूलों में कुल 15 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसके बारे में जानकारी दी है। अभी शिक्षा विभाग से इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। जो कि जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि, बताया गया है कि 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों में कक्षाएं निरंतर लगेंगी। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए कक्षाएं पूर्व की भांति लगातार लगाई जाएंगी ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी कराई जा सके। सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।

पंजाब में बंद हो गए स्कूल

पंजाब सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। सरकार के फैसले के अनुसार, सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में 24 दिसंबर 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक छुट्टियां रहेंगी। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से सभी स्कूल पहले की तरह अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। हालांकि, तब की वर्तमान स्थिति के अनुसार, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं.

ठंड को देखते हुए भगवंत मान सरकार का फैसला

स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां रखने का यह फैसला बच्चों को ठंड के बढ़ते प्रभाव से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बच्चे स्कूल में या स्कूल आने-जाने के दौरान ठंड की चपेट आकर बीमार न पड़ पायें। बच्चों को ठंड को लेकर उचित सावधानी बरतनी चाहिए। आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

मौसम विभाग का क्या कहना?

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर भारत के इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी। तापमान में गिरावट के बाद ही जबरदस्त ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश के चलते वहां से आने वाली हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ाएंगी। आगामी दिनों में ठिठुरन वाली ठंड के साथ कोहरे का दौर भी शुरू हो जाएगा।